ईशा देओल ने बताया अपनी दोनों बेटियों के नाम का अर्थ, शेयर की बेटी की पहली झलक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 05:12 PM (IST)

एक्ट्रेस ईशा देओल ने 10 जून को दूसरी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने मिराया रखा। बेटी के जन्म के बाद उनके नाम की खबरें तो मीडिया में खूब वायरल हुई, लेकिन ईशा ने बेटी की तस्वीर किसी को नहीं दिखाई। हालांकि, ईशा को बेटी के साथ पहली बार सिर्फ हॉस्पिटल के बाहर ही स्पॉट किया था लेकिन जन्म के इतने दिनों बाद अब मिराया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें मिराया अपनी नानी हेमा मालिनी की गोद में नजर आ रही हैं। 

 

डॉ. कोएल्हो ने नातिन के साथ हेमा की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'खुशीहाल नानी हेमाजी के साथ।' वहीं हाल ही में ईशा देओल ने अपनी दोनों बेटी का नाम रखने के पीछे की वजह बताई है। ईशा ने बताया, मेरी बड़ी बेटी का नाम राध्या है। जब भगवान कृष्ण राधा जी की अराध्ना करते हैं तब राध्या शब्द का इस्तेमाल होता है। वहीं, मिराया का मतलब भगवान कृष्ण के भक्त को कहते हैं। मेरी दोनों बेटियों के नाम में एक समानता है और दोनों को एक साथ सुनना काफी अच्छा लगता है। 

 

बता दें डॉ. कोएल्हो ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें हेमा के साथ न सिर्फ मिराया बल्कि उनकी बड़ी नातिन राध्या भी बगल में बैठी नजर आ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static