यह कैसा अंधविश्वास! मां बनने के लिए लेना पड़ता है साधु बाबा का सहारा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 01:55 PM (IST)

इस मॉडर्न जमाने में भी देश के कुछ आदिवासी लोग ऐसे हैं जो अपनी पुरानी परंपराओं को आज तक निभा रहे हैं। मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है,जिसे हर महिला पाना चाहती है लेकिन अंधविश्वास के कारण कुछ लोग इस कुदरती प्रक्रिया के साथ भी खिलवाड करना शुरू कर देते हैं। जिसके बारे में सुनकर हम लोग हैरान रह जाते हैं। 

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की आदिवासी महिलाएं गर्भवती होने के लिए साधू बाबा का सहारा लेती हैं। यहां पर लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में हर साल जुलाई में एकादशी को एक मेला लगता है। इस मौके पर भारी तादाद में लोग माथा टेकने के लिए आते है लेकिन जो महिलाएं गर्भवती होने की इच्छा रखती हैं वह एक साथ कतार में पेट के बल लेट जाती है। इसके बाद एक साधू इन औरतों के ऊपर पैर रखकर चलता है। वह लगातार इन पर चक्कर लगाता है।


यहां के लोगों का मनना है कि ऐसे करने से औरत गर्भवती हो जाती है और यह परंपरा आज से नहीं बल्कि बरसों से चली आ रही है। लोग इसे अपनी आस्था से जोड़कर देखते हैं और औरतें भी सोचती हैं कि इस तरीके से उनकी गोद जल्दी भर जाएगी। 
 

Punjab Kesari