इन न्यूज हेडिंग्स को पढ़ने के बाद आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी! (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 03:04 PM (IST)

हम न्यूज पेपर इसलिए पढ़ते है क्योंकि हमें न्यूज से कई तरह की जानकारी मिलती है, जिससे न सिर्फ न हमारा ज्ञान बढ़ता है बल्कि हमें देशों में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है लेकिन खुद को नंबर वन बनाए रखने वाले इस दौर में न्यूज कहीं पीछे छूट चुकी है। अब तो प्रसार और टीआरपी पर कुछ ज़्यादा ही ध्यान दिया जाता है। इसलिए न्यूज को भी एक अलग तरह से प्रस्तुत करने की कला को उत्पन्न किया है। 

 

खबरों की हेडिंग और उनकी तस्वीरों पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया जाता है क्योंकि लोग हेडिंग को देखकर ही किसी भी न्यूज को पढ़ते है।इंटरनैट पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर किसी भी व्यक्ति की हंसी छूट जाए। इन के पीछे एेसे लोगों का भी हाथ होता है जो फोटोशॉप में माहिर होते है। ये तस्वीरें समाचार और टीवी चैनलों पर दिखाई जाने वाली खबरों की हैं। आप भी इन खबरों की हेडिंग पढ़ कर ढ़ग रह जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static