फिश टैंक की ऐसे करें देखभाल (pics)
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2016 - 07:14 PM (IST)

लोग अपने घर को नया लुक देने के लिए और शौकिए तौर पर फिश टैंक खरीद तो लेते है लेकिन उनकी सफाई या लापरवाही के कारण खूबसूरत मछलियां ज्यादा दिनों तक रह नहीं पाती। ऐसे में फिश टैंक को मेंटेन करना बहुत मुश्किल काम होता है। इसके लिए जरूरत है थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की। फिश टैंक अगर क्लीन रखा जाएं तो इसमें रहने वाली मछलियां काफी समय तक जी सकती है। आज हम आपको फिश टैंक की सफाई करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखने के बारे में बताएंगे।
1. प्लेसमेंट
अगर टैंक किसी ऐेसी जगह रखा है, जहां रोज़ाना उसकी सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है तो फिश टैंक ऐसी जगह पर रखें, जहां से उसे आसानी से साफ किया जा सके। फिश टैंक को खिड़की या दरवाजो के पास न रखें।
2. साइज
छोटे टैंक की बजाए बड़े टैंक को साफ करना ज्यादा आसान होता है, क्योंकि इसमें पानी ज्यादा होता है।
3. फिल्टरेशन सिस्टम
फिश टैंक को क्लीन रखने में फिल्टर सिस्टम का ठीक होना बहुत जरूरी है फिल्टर टैंक की गंदगी को बाहर निकालकर इसे क्लीन रखता है।
4. फीडिंग हैबिट
अधिकतर लोग मछलियों को जरूरत से ज़्यादा खिला देते हैं। ज्यादा खाना डालने से टैंक में ज्यादा गंदगी फैलती है।
5. फिश की संख्या
एक मछली को करीब 3.8 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए आप यदि 10 मछलियां रखना चाहती हैं तो टैंक की कैपेसिटी 38 से 40 लीटर की होनी चाहिए।