कान छिदवाने से होते है ये फायदें! (Pics)

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2016 - 07:52 PM (IST)

आजकल लड़की और लड़का दोनो ही कान छिदवाते है। कान छिदवाना कुछ लोगों का शौक होता है। क्या आपको पता है कि कान छिदवाना हमारी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। जी हां कान छिदवाना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।दरअसल कान के बीच में प्रेशर डालने से हमारी नसें एक्टिव हो जाती हैं जोकि हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। कान छिदवाने से दिमाग के कई हिस्से सक्रिय हो जाते हैं इसलिए जब बच्चे के दिमाग का विकास हो रहा हो तभी बच्चे का कान छिदवा देना चाहिए।

 

डॉक्टरों का कहना है कि कान के नीचे से आखों की कुछ नसें गुजरती हैं इसलिए कान छिदवाने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है। कान छिदवाने से मोटापे की संभावना भी कम हो जाती है क्योंकि कान पर जहां छेद किया जाता है वहां भूख लगने वाला बिंदू होता है। इससे तनाव भी कम होता है। इससे मानसिक बीमारी और घबराहट भी दूर होती है। कान छिदवाने से लकवा जैसी गंभीर बीमारी की संभावना कम हो जाती है। कान छिदवाने से मेधा शक्ति बेहतर होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static