ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स! (Pics)

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 07:35 PM (IST)

हर लड़की एेसे कपड़े पहनना पसंद करती है जो स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी हो। सबसे मुश्किल होता है यह फाइनल करना कि कल ऑफिस में क्या पहन कर जाएं। इसी को लेकर लड़कियां फैशन से जुड़ी कई गलतियां कर बैठती है। स्टाइलिश दिखना दूर की बात लोगों के लिए हंसी का पात्र बन जाती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप ऑफिस में स्टाइलिश दिख सकती है।


1. ब्लेजर का सही इस्तेमाल

आप चाहें तो ब्लेजर को ट्राउजर्स और स्कर्ट्स के साथ कैरी कर सकती है। अपनी वॉर्डरोब में लाइट कलर्स के ब्लेजर के साथ कुछ डार्क कलर्स के ब्लेजर्स भी रखें। 

2. टीशर्ट

आप टीशर्ट को ट्राउजर्स के साथ कैरी कर सकती है। इससे ऑफिस में सेमी-फॉर्मल लुक पाया जा सकता है। टीशर्ट को किसी जींस के साथ अंदर करके पहनें।

3. हैंडबैग

स्टाइलिश ड्रेस के साथ क्लासी हैंडबैग आपको स्टाइलिश लुक देता है। हैंडबैग को खरीदते समय इस बार कुछ अलग कलर ट्राई करें जैसे कि नेली ब्लू,येलो या लाइट ग्रीन। 

4. ज्वैलरी

ऑफिस में ज्यादा हैवी जूलरी न पहनें। इसके अलावा सिंपल वॉच और लाइट सा नेकपीस पहनें। यह भी आपको क्लासी लुक देगा।

5. पर्फेक्ट फिटिंग

फिंटिग वाले कपड़े पहनें। एेसे कपड़े पहने जिसमें आप कम्फर्टेबल हो। पर्फेक्ट फिटिंग वाले कपड़ों में ही आप स्टाइलिश दिख सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static