दिव्या-इलियाना का स्टनिंग लुक (Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2016 - 12:55 PM (IST)

अमेजन इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग समर 2017 का समापन जेजे वलाया और अल्पना नीरज के गुरू-शिष्य स्पैशल थीम शो से हुआ। शो की शुरुआत एक्सैसरीज शो से हुई। इसमें फेलिक्स बैंडिश, अम्बर परिधि सहाए, अभिषेक कांकरिया और श्रुति तापुरिया शामिल हुए। इसी के साथ रिहाने, डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा,ध्रुव वैश, पवन सचदेवा, साहिल अनेजा आदि शामिल थे। फैशन डिजाइनर जेजे वलाया और अल्पना नीरज के ग्रैंड फिनाले में सबकी नजरें थम गईं। उनकी कलैक्शन मिस्त्र आऊटफिट स्टाइल की याद दिला रहे थें। माडल्स ने स्कट्र्स, मैक्सी स्कट्र्स, फिश कट प्लेट्स पहनकर मॉडलिंग की। गोल्डन कलर को शिमर, सिपी वर्क, गहने में प्रमुखता दी गई। उनकी कलैक्शन में डार्क कलर व शानदार शिल्पकारी देखने को मिली। मेल मॉडल्स ने चूड़ीदार पजामी, बंदगला, एम्ब्रायडरी वाले कुर्ते, शेरवानी के साथ साइड दुपट्टा कैरी किया।

वहीं फैशन डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा के लिए बॉलीवुड डायरैक्टर दिव्या खोसला कुमार ने रैंपवॉक की और शोस्टापर रहीं। पिंक ऑफशोल्डर गाऊन में वह गॉर्जियस लग रहीं थी। उनकी कलैक्शन में भी एम्ब्रायडरी वर्क देखने को मिला। फैशन डिजाइनर अभिषेक कांकरिया और श्रुति तापुरिया की शोस्टापर बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज रहीं। इलियाना के रैंड गाऊन और सिल्वर ज्यूलरी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। 

डिजाइनर पवन सचदेवा ने मेनवियर कलैक्शन पेश की। मॉडल्स ने बॉम्बर, लाइट समर और बाइकर स्टाइल जैकेट पहन रैंपवॉक की। पवन सचदेवा के लिए एक्टर विद्युत जामवाल ने रैंपवॉक की। फैलिक्स बैंडिश, हैंडक्राफ्टेड निक्कल फ्री मेटल की गोल्ड एक्सेसरीज भी काफी अट्रैक्टिव लगीं। वहीं, अम्बर परिधि सहाए ने भी विरासती ज्यूलरी पेश की। रेहाने की कलैक्शन में पेस्टल कलर देखने को मिलें। वहीं ध्रुव वैश की कलैक्शन बोल्ड, वाइब्रेंट प्रिंट्स, जियोमेट्रिक पैटन्र्स पर आधारित थी। डिजाइनर साहिल अनेजा की मेनवियर कलैक्शन में चैक, स्ट्राइप्स और पेचवर्क में पेस्टल कलर देखने को मिले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static