टी ट्री ऑयल स्किन की 7 परेशानियों को करें दूर (pics)
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 12:25 PM (IST)
टी ट्री ऑयल के फायदों के बारे में आपने कई बार सुना होगा। इसका इस्तेमाल शैम्पू, फेस वॉश और लोशन में किया जाता है। क्या आपको पता इसका इस्तेमाल पिंपल्स से लेकर बालों को गिरने से रोकने के लिए किया जाता है । अाइए जानते है कैसे...
1. बालों को बनाए लंबा
अगर आप अपने बालों को लंबा करना चाहती है तो रोजाना सोने से पहले टी ट्री ऑयल से बालों की मसाज करें और सुबह धो लें।
2. रैशेज और सूजन
स्किन पर किसी तरह की सूजन या रैशेज होने पर नारियल तेल और टी ट्री ऑयल को समान मात्रा में मिलाकर स्किन पर लगाएं। इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा।
3. ड्राई स्किन
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए नहाने से पहले 5 चम्मच टी ट्री ऑयल और 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाकर मसाज करें। इससे ड्राई स्किन सॉफ्ट होगी।
4. डैंड्रफ और जुएं
बालों को धोने से पहले अपने शैम्पू में थोड़ा-सा टी ट्री ऑयल मिला लें। इसको लगाने डैंड्रफ और जुअों की परेशानी खत्म होगी।
5. पिंपल्स
टी ट्री ऑयल की 2-3 बूंदे, 1 छोटा चम्मच शहद और दही मिलाकर अपने पिंपल्स पर लगाएं। इससे पिंपल्स हफ्ते भर में ठीक होंगे।
6. फटे होंठ
फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए लिप बाम में हर रोज 2-3 बूंदे टी ट्री ऑयल में मिलाकर लगाएं।