इन क्रिएटिव तरीकों से इस तरह करें ऊन के धागों से घर की सजावट

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 12:13 PM (IST)

ऊन से बनी चीजें : सर्दियों में ज्यादातर लोग ऊन से स्वेटर बनाना पंसद करते है लेकिन क्रिएटिव तरीके से ऊन का इस्तेमाल करके आप घर की सजावट भी कर सकते है। घर को क्रिएटिव और यूनिक लुक देने के लिए आप ऊन के धागों से विंड चाइम, डोकोरेटेट कुशन, मेजपोश, डोरमेट, वॉल डैकोरेटिंग आइटम्स और बहुस सी ट्रेंडी चीजें बना सकते है। आज हम आपको बताएंगे कि कि स तरह आप ऊन के धागों से घर के लिए डेकोरेटिंग आइटम्स बना सकते है।

सामग्री:
कार्टन, ऊन के गोले, कैंची, पेंसिल रूलर, सेलो टेप, कार्डबोर्ड, किताब, कपड़ें रगने वाला रंग, एक वुड स्टिक, कुछ बोतलें, ग्लू स्टिक।

PunjabKesari

1. यार्न मोनोग्राम
कार्डबोर्ड पर अपना मनपंसद अक्षर लेकर ड्रा करके उसे कैंची या कटर से काट लें। इसके बाद अब ऊन के गोलो कोआपस में बांध कर लपेटना शुरू करें। अच्छी तरह लपेटने के बाद इसके आखिर में टेप लगा दें। अब आप इसे डैकोरेट कर सकती है।

PunjabKesari

2. वॉल टैसल्स
एक किताब पर सफेद ऊन कोे 30 बार लपेटकर एक तरफ से धागे को काटकर गांठ लगा दें। अब इसी तरह जितने चाहें फुदने बनाकर उन्हें आधा कलर कर दें। इसे सूखाने के बाद वुड स्टिक में लगाकर लटका दें।

PunjabKesari

3. यार्न फ्लवार पॉट
एक बोतल लेकर उसपर ग्लू लगाने के बाद ऊन के रंग-बिरगें धागों से लपेट दें। अब आप इसे प्लावर पोर्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

PunjabKesariPunjabKesari

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static