इन तरीकों से सजाएं अपना लिविंग रुम

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 05:31 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर): लिविंग रुम घर का सबसे खास हिस्सा माना जाता है। यहां परिवार के सभी सदस्य बैठ कर समय बिता सकते हैं। एेसे में अगर इसकी सजावट अच्छी हो तो महौल भी अच्छा बन जाता है। आप भी अपने लिविंग रूम को खास बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को आपनाएं।


1. दीवारें सजाएं
PunjabKesari
दीवारों को आप लाइट और डार्क कंबीनेशन के साथ पेंट करवाएं। आप इन पर आर्ट वर्क भी करवा सकते हैं। इससे रुम की लुक अच्छी आएगी।

2. कॉर्नर
PunjabKesari 
लिविंग रूम के हर एक कोने को अच्छे से इस्तेमाल करें। आप कोनों पर कुर्सियां भी लगा सकते हैं। 

3. सामान समेंट कर रखें
PunjabKesari
कमरे की सफाई अच्छे से करें और समान को यहां-वहां न बिखरा रहने दें। बच्चों के खिलौने,चाबिया,अखबारें,जूते और बाकी का छोटा-छोटा सामान इस्तेमाल करने के बाद जगह पर रख दें। 

4. रोशनी का करें इंतजाम
PunjabKesari
अगर कमरे में अंधेरा लगता है तो इस कमी को पूरा करने के लिए लाइटिंग की जरूरत है। आप डीजाइनर लैंप के साथ भी इस रूम को सजा सकते हैं। इससे रोशनी भी बढ़ जाएगी और लुक भी अच्छी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static