दुनिया का सबसे खूबसूरत देश स्कॉटलैंड (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 12:21 PM (IST)

लोग भाग दौड़ भरी जिन्दगी से कुछ निजात पाने के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं ताकि दोबारा फिर से अपने आप को फ्रैश कर सकें। कुछ लोग तो घूमने फिरने के इतने शौकिन होते हैं कि इन यादों को फोटोग्राफी के जरिए संभाल कर रखना चाहते हैं और ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां पर कुदरती नजारे भी हो और सुकुन भी मिल सके।
 
 
- ऐसे ही खूबसूरत देशों की लिस्ट में शामिल है स्कॉटलैंड। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड एक ऐसा देश है, जिसे उत्तरी ध्रुवीय प्रदेशों में रखा जाता है। यहां सालभर ठंड पड़ती है और ग्लोबल वार्मिंग का असर बहुत कम है।
 
- स्कॉटलैंड के नॉर्थ ओशियन आइलैंड के प्राकृतिक नजारे किसी जन्नत से कम नही। यहां का बदलता मौसम और बदलते रंग हर किसी को अपनी और आकर्षित करते हैं।
 
 
- सर्दियों के मौसम में बर्फबारी और गर्मियों के मौसम में आसमान में मौजूद बादल पूरी तरह अपना रंग बदल लेते हैं। मौसम के खूबसूरती से बदलते मिजाज के कारण लोग यहां पर सारा साल घूमने की लिए आते है।
 
 
- यहां पर बकरी, लोमडी़, खच्चर और याक जैसे घने बालों वाले पशु देखने के लिए लोग दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं। 
 

Punjab Kesari