आसान नहीं इन Celebs की शादी, बेलने पड़े थे कई पापड़!

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 08:26 PM (IST)

पंजाब केसरी(रिश्ते-नाते): पहले समय में लोग घरवालों की मर्जी से शादी करते थे। वहीं अब लोग खुद अपने लिए पार्टनर ढूंढते है। कुछ लोग अपने घरवालों के खिलाफ जाकर भी शादी करते हैं। बॉलवुड में भी कई सेलेब्स एेसे हैं जिन्होंने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर लव मैरिज की। आज हम आपको एेसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे है। 

1. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
धर्मेंद पहले से शादीशुदा थे लेकिन फिर भी उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की। हेमा के पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी शादीशुदा इंसान से हो। 

2. शाहनवाज हुसैन और रेनू
भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली की लड़की रेनू से लव मैरिज की थी। शादी के लिए इनका परिवार सहमत नहीं था। करीब 9 साल के इंतजार के बाद इनकी शादी हुई। 

3. नवजोत सिंह सिद्धू और नवजोत कौर
कहा जाता है कि नवजोत सिंह को नवजौत कौर को मनाने में काफी समय लगा। नवजौत कौर ने मानने के बाद उन्होंने शादी की और वह एक हैपी कपल है। 

4. सौरव गांगुली और डोना गांगुली
सौरव और डोना पड़ोसी थे और उनके पैरेंट्स शादी के लिए सहमत नहीं थे लेकिन उन्होंने शादी की। उन्होंने तय किया कि वह प्यार से अपने पैरेंट्स को मना लेगें।
 

Punjab Kesari