इन चीजों के सेवन से बेबी होगा क्यूट (pics)

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 02:09 PM (IST)

जब कोई औरत प्रैग्नेंट होती है तो उसके दिल में अपने बच्चे को लेकर कई तरह के अरमान होते है, जिनमें से क्यूट बेबी होना भी एक अरमान है। वैसे तो हर मां के लिए अपना बच्चा क्यूट ही होता है लेकिन कई बार खानपान का प्रभाव बच्चे की त्वचा पर पड़ता है। अगर एक प्रैग्नेंट औरत अपने खानपान पर थोड़ा सा ध्यान दें तो उसके आने वाला बेबी भी क्यूट और मुलायम हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आहार के बारे में बताएंगे, जिनको प्रैग्नेंसी के टाइम पर खाने से बेबी काफी क्यूट और सुंदर होता है। 

 


1. सौंफ और तिल को अलग-अलग सेंक कर मिलाकर रख लें। इस मिश्रण को रोज दिन में 4 बार माउथफ्रैशनर की तरह इस्तेमाल करें। इससे बेबी गोरा और हेल्दी होगा । 


2. कच्चे नारियल की छोटी-छोटी गिरीयां मिश्री के साथ चबा-चबा कर खाने से भी बच्चा सुंदर और चमकदार होगा। 

 

3. प्रैग्नेंसी में काले और ताजे अंगूरों का एक गिलास रस रोजाना पीने से शिशु का रक्त शुद्ध होगा तथा जन्म के बाद उसकी त्वचा निखरी-निखरी रहेगी। 

 

4. प्रैग्नेंसी में गाजर का रस पीने से भी शिशु क्यूट और हैल्दी होता है। 


  
5. सर्दियों के दिनों में केसर-बादाम वाला दूध पीने से बच्चा कोमल और गुलाबी होता है। 

 

6. रसीले संतरों का रोज सेवन करने से नवजात शिशु उजला और सुंदर होता है।

  

Punjab Kesari