Zodiac Signs: दोस्ती निभाने में बेस्ट होते हैं इन रशियों को लोग, मरते दम तक देते हैं साथ!
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 03:34 PM (IST)
कहा जाता है कि जिंदगी में दोस्त होना बेहद जरूरी है। अगर दोस्त ना हो तो जिंदगी का सफर अधूरा लगता है। लगभग हर व्यक्ति का कोई ना कोई बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है। बेस्ट फ्रेंड के साथ तमाम तरह की बातें शेयर की जा सकती हैं। दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी बेस्ट फ्रेंड बना ही नहीं पाते हैं। उनके दोस्त समय-समय बाद बदलते रहते हैं। राशियां भी इस बारे में काफी कुछ बताती हैं कि कौन बेस्ट फ्रेंड बना सकता है और कौन इसमें असफल रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बता रहे हैं जो बेस्ट फ्रेंड बनाने में एक नंबर होती हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां…
मेष
इस राशि के लोगों का मानना है कि दोस्ती में ईमानदारी सबसे अहम होती है और बेस्ट फ्रेंड बनाने के लिए ईमानदारी होना बेहद जरूरी है। अगर इन लोगों ने आपको दिल से दोस्त मान लिया तो मरते दम तक यह आपका साथ देंगे और आपके साथ खड़े रहेंगे। ये जिंदगी में आपको कभी अकेले नहीं छोड़ते, चाहें फिर आप ही इनको क्यों न छोड़ दें।
मिथुन
बेस्ट फ्रेंड बनने पर यह किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के तैयार रहते हैं। यह बेहद चार्मिंग, सुलझे हुए और इंजॉय करने वाले लोग होते हैं। साथ ही यह बेहद मजाकिया किस्म के भी होते हैं। इतना ही नहीं, जो इनके बेस्ट फ्रेंड होते हैं, वह इनके साथ बेहद खुश रहते हैं। यह जिंदगी के हर मोड पर साथ देते हैं और किसी भी परिस्थिति में अपने फ्रेंड को अकेला नहीं छोड़ते। भरोसा और सच्चाई के साथ जीवनभर अपने बेस्ट फ्रेंड का साथ देते हैं।
सिंह
अगर इस राशि के लोग आपके बेस्ट फ्रेंड बन गए तो समझो कि आपका उम्र भर के लिए एक पक्का और सच्चा दोस्त मिल गया। यह बेहद नर्म स्वभाव, एनर्जी से भरपूर और उत्सुकता से भरे होते हैं। इस राशि के लोग बिल्कुल भी बोरिंग नहीं होते हैं बल्कि बात-बात पर हंसाते रहते हैं। यह हमेशा उपयोगी साबित होते हैं और जब आपका कोई साथ नहीं देता तब इस राशि के लोग हमेशा आपके साथ खड़े नजर आएंगे।
कन्या
यह लोग बेहद इंटेलिजेंट, सेंसिटिव, शर्माने वाले और दयालु स्वभाव के होते हैं। इनकी दोस्ती बेहद अच्छी होती है। साथ ही यह बेहद ईमानदार होते हैं। दोस्ती की शुरुआत में आपको ऐसा लगेगा जैसे यह बोरिंग हैं लेकिन असल में यह आपको खूब हंसाने और जिंदगी के मजे दिला सकते हैं। इनमें दोस्ती के रिश्ते को बेहतर संभालने की कला होती है और आपके हर रहस्य को अपने दिल में छिपाकर रखते हैं।
मकर
इस राशि के लोगों के ज्यादा दोस्त नहीं होते हैं। यह सिर्फ एक या दो दोस्त ही बनाते हैं और सच्ची व पक्की दोस्ती निभाते हैं। ऐसे में अगर यह आपको अपना दोस्त बना लें तो खुद को खुशकिस्मत मानिएगा। यह लोग बोलने से ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं। ये दिल के साफ होते हैं और अपने फ्रेंड का पूरा ख्याल रखते हैं। दोस्ती करने के बाद भी आपको चिंता की जरूरत नहीं है कि ये भरोसे के लायक हैं या नहीं।