नाश्ते में बच्चों को बनाकर दें Cheese Chocolate Sandwich

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 11:12 AM (IST)

नाश्ते में हर कोई ब्रेड टोस्ट या सैंडविच खाना पंसद करता है।  ऐसे में आप नाश्ते चीज चॉकलेट सैंडविच बना कर खा सकते है। आइए जानते है चीज चॉकलेट सैंडविच बनाने की रेस्पी।

सामग्रीः
पानी- 250 मि.लीटर
मक्खन- 1 1/2 टेबलस्पून
डार्क चॉकलेट- 120 ग्राम
ब्रेड स्लाइस
मक्खन
मोजेरेला चीज
चीनी पाउडर

विधिः
1.
एक पैन में 250 मि.लीटर पानी डालकर उबालें और इसके उपर एक बाउल रखें।
2. इसमें 120 ग्राम डार्क चॉकलेट डालकर मिक्स करें।
3. चॉकलेट के पिघलने तक उसे चलाते रहें।
4. इसके बाद इसमें 1 1/2 मक्खन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
5. एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसके उपर मक्खन लगाएं।
6. इसके बाद इसके उपर पिघली चॉकलेट लेयर लगा लें।
7. इस पर मोजेरेला चीज रख कर उपर से ब्रेड स्लाइस रखें।
8. सैंडविच को गोल्ड ब्राउन होने तक ग्रिल करें।
9. ग्रिल करने के बाद सैंडविच को चीनी पाउडर से गार्निश करें।
10. आपका चीज चॉकलेट सैंडविच बन कर तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।

Punjab Kesari