बहरा बना सकता है कान का दर्द, लक्षण जानकर यूं करें बचाब

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 05:47 PM (IST)

कई बार लोगों को कान में दर्द रहता है जिसे वह इग्नोर कर देते हैं। कान मे होने वाला दर्द आम भी हो सकता है और गंभीर भी। अंदरूनी सूजन या इंफेक्शन भी इसका एक कारण है। कान के मध्यवर्ती भाग में होने वाले संक्रमण को ओटाइटिस मीडिया कहते हैं। पर्दे में गीलापन आने के कारण भी दर्द हो सकता है। आइए जानते हैं इसके दर्द से बचने के तरीके।

 

कान में दर्द के कारण

कान में किसी चोट के लगने से दर्द।
कान के पर्दे में छेद या फटा होने के कारण दर्द होना।
फंगस, फुंसी, मैल इत्यादि होने के कारण।
अंदर कोई कीड़ा या किसी चीज के जाने से।
पहाड़ी इलाकों पर जाने से होने भी कुछ लोगों को कानों में दर्द होता है।
हवाईजहाज यात्रा के दौरान

 

कान में समस्या के लक्षण 

कान में दर्द होना
भारीपन या कुछ हवा जैसा भरा महसूस होना
आवाज धीमी या ना सुनाई देना
सरसराहट सुनाई देना
चक्कर आना या कान में दबाव महसूस होना
किसी तरल पदार्थ का निकलना
लाल होना या सूजन आना

 

कान में दर्द से बचाव

इन टिप्स को अपनाकर आप न सिर्फ इसके लक्षणों को जान सकते हैं बल्कि कान के दर्द से भी छुटकारा पा सकते हैं।

 

च्यूइंगम खाएं

जब भी आपके कान में दर्द हो आप कुछ मीठा या च्यूइंगम खाएं। इससे आपको कान दर्द से काफी राहत मिलेगी।

पानी पीयें

आपके कान में दर्द हो रहा है तो तुरंत पानी पीयें। इससे यूस्टेकियन ट्यूब ठीक रहेगी और दर्द कम होगा।

प्लेन लैंडिंग दौरान ना सोएं

अगर आप के भी कान मे समस्या है तो आप प्लेन लैंडिंग दौरान ना सोएं। इसके साथ अपने कानो को काॅटन डालकर बंद करलें।

पेन किलर ना लें

अगर आपके कान में नॉर्मल दर्द हो रहा है तो कोई भी पेन किलर ना लें। ज्यादा दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

 

नहाने के बाद भी करें साफ

स्नान करने के बाद कान को अच्छी तरह से कपड़े से पोछना चाहिए। कान के अन्दर पानी रहने पर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है।

 

गला खराब होने पर करें गरारे

गला खराब होने पर हल्के गर्म पानी से गरारे जरूर करें क्योंकि गला खराब होने के कारण भी कान में दर्द हो सकता है। इससे आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

तीली या पिन कान में ना डालें

कान के मैल को निकालने या कुछ फंस जाने पर उसे निकालने के लिए माचिस की तीली या पिन का इस्तेमाल ना करे। इससे आपको नुक्सान पहुंच सकता है।
हमेशा ईयर बड यूज करें।

Content Writer

Vandana