यह 5 सावधानीया बरतने के बाद भी आप हो सकती है प्रेग्नेंट

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 02:38 PM (IST)

अनचाहे गर्भ के कारण  : महिलाएं अनचाहें गर्भ ये बचने के लिए कई तरह की सावधानियां इस्तेमाल करती है लेकिन इसके बावजूद कई बार गर्भ ठहर जाता है। कई बार सावधानियां बरतने के बाद भी आपको गर्भधारण से छुटकारा नहीं मिलता। ऐसा महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों की कुछ गलतियों के कारण होता है। यौन संबंध बनाते समय आपके द्धारा इस्तेमाल की जाने वाली सावधानियां भी आपकी प्रैग्नेंसी का कारण बन सकती है। आइए जानते है आपकी किन गलतियों के कारण सावधानी के बाद भी आप प्रैग्नेंट हो जाती है।

 

सावधानी के बावजूद प्रैग्नेंट होने के कारण


1. कुछ महिलाएं अनचाहें गर्भ से बचने के लिए बर्थ पिल्स का इस्तेमाल करती है लेकिन एक दिन भी गोली को न लेने से पूरा साइकल ब्रेक हो जाता है। इससे संबंध बनाते समय आप प्रेग्नेंट हो सकती है।

2. संबंध बनाते समय लास्ट मोमेंट पर कंडोम का इस्तेमाल भी आपके अनचाहें गर्भ का कारण बन सकता है।

3. यौन संबंध बनाने के बाद प्राईवेट पार्ट को अच्छी तरह साफ न करने के कारण भी आप प्रैग्नेंट हो जाती है।

4. ओवुलेशन पीरियड्स के दौरान पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने से भी अनचाहें गर्भ का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जो महिलाें प्रैग्नेंट नहीं होना चाहती, वो इस दिन संबंध न बनाए।

5. कुछ लोग प्रीकॉशन्स लेने के लिए एक से ज्यादा बार कंडोम लेते है लेकिन इससे इंफैक्शन के साथ-साथ अनचाहें गर्भ का खतरा भी बढ़ जाता है।

 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari