कहीं आप तो नहीं करते अपने बच्चों के सामने ये 6 हरकतें?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 01:54 PM (IST)

पेरेंटिंग: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पेरेंट्स की लाइफ इतनी वयस्त हो गई हैं कि वह अपने बच्चों पर भी ठीक तरह से ध्यान नहीं दे पाते। अगर पेरेंट्स बच्चों पर ढंग से ध्यान ना दें तो ऐसे में उनके गलत रास्‍ते पर जाने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों के सामने कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे कि बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। 


 
1. मारपीट

कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों के सामने दूसरों से मारपीट करने लग जाते हैं। आपका ऐसा करना ठीक नहीं है। मारपीट से बच्चे काफी डर जाते हैं और उनकी दिमाग पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। 

2. चिल्‍लाना

बच्चों के सामने आपस में कभी चिल्लाकर बात न करें। चाहे आप घर में हो या बाहर। वरना वह भी बड़ा होकर उसी तरह का व्यवहार करेगा।
 
3. भावनाओं को नकारना

आपको बच्‍चे की भावनाओं को नकारना नहीं चाहिए बल्कि उसे समझना चाहिए। वरना बच्‍चे को लगेगा कि आप उसे इग्‍नोर कर रहे हैं।
 
4. बात न सुनना

अगर बच्‍चे आपको अपनी राय देना चाहता है तो उसे जानें, उसकी बात भी सुनें और समझें। इस तरह उसे आपके जीवन में उसका महत्‍व समझ में आएगा।
 
5. गंदी भाषा 

बच्‍चे के सामने गाली-कलौज और गंदी भाषा का इस्‍तेमाल न करें। वरना बच्चे भी गाली बकना और गंदी भाषा में बोलना सीख जाएंगे।

6. बुराई

कभी भी दूसरों के सामने बच्‍चे की बुराई या चुगली न करें। इससे उसमें हीनभावना आ सकती है। बच्‍चे को प्रोत्‍साहित करें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करें।

Content Writer

Vandana