लॉकडाउन में आप भी करें Graphic Nail Art ट्राई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 10:32 AM (IST)

बात कपड़ों की हो, फुटवियर, ज्वैलरी या नेल पेंट की, फैशन ट्रैंड आए दिन बदलता रहता है। अगर नेल पेंट की बात करें तो लड़कियां खूबसूरती बढ़ाने के लिए रोज नया नेल पेंट ट्राई करती हैं. जहां कुछ लड़कियां ट्रैडिंग कलर से नेल्स की खूबसूरती बढ़ाती हैं वहीं कुछ को सिंपल की बजाए स्टाइलिश या डिफरेंट वर्क वाले नेल पेंट पसंद आते हैं।

लड़कियों में ग्राफिक नेल आर्ट (Graphic Nail Art) का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। अगर आपको भी फैशन के साथ चलना और अपडेट रहना पसंद है तो ग्राफिक नेल आर्ट जरूर ट्राई करें।

ग्राफिक नेल आर्ट देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं, जिनसे आप अपने हाथों की खूबसूरती को और भी निखार सकती हैं।

खास बात तो यह है कि इन नेल डिजाइन्स को आप घर पर खुद भी ट्राई कर सकती हैं क्योंकि यह बनाने में काफी आसान है।

 कलर्ड और डिफरेंट पैटर्न वाले यह नेल आर्ट लड़कियों को काफी पसंद आ रहे हैं।

ग्राफिक ज्योमेट्रिकल (Geometric) में आप-आप अलग-अग कलर लगाकर अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं।

लाइट ब्लू एंट पिंक कॉम्बिनेशन वाले ग्राफिक नेल्स काफी क्लासी लुक देते हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट हैं।

ग्राफिक डिजाइन्स के साथ स्टोन वर्क भी हाथों को स्टाइलिश दिखाता है। आप किसी मैरिज फंक्शन पर इस तरह के नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं।

गुगली ग्राफिक नेल आर्ट का यह डिजाइन आप किसी पार्टी या फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

इन नेल आर्ट में 3D इफैक्ट भी काफी अच्छा लगता है, जिसे आप पार्टी के मौके पर ट्राई कर सकती हैं।

ब्राइट कलर में ट्राई करें ग्राफिक नेल आर्ट।

कलरफुल ग्राफिक नेल आर्ट डिजाइन्स भी कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं।

हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए ट्राई करें ट्रैंड ग्राफिक नेल आर्ट।

Content Writer

Anjali Rajput