पार्टनर की इन बातों से कहीं आप तो नहीं अंजान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 06:42 PM (IST)

पति पत्नी का रिश्ता क्या होता है: पति-पत्नी का रिश्ता तब और भी मजबूत हो जाता है जब दोनों एक-दूसरे की हर बात को अच्छे से जानते हो। रिश्ते में खट्टास तब पैदा होती है जब लाइफपार्टनर जब आपस में बातें छुपाने लगे। साथी को अपने साथी से बहुत उम्मीदें होती हैं। उम्र भर निभाए जाने वाले इस साथ में कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो पार्टनर के बारे में पता होनी बहुत जरूरी है। आप भी अपने पति या पत्नी की कुछ बातों से अंजान हैं तो उनसे मन की बात करें और अपने खूबसूरत रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं। 

1. भरोसा


इस बात का यकीन एक-दूसरे पर बनाएं कि एक-दूसरे के लिए आप कितने परफैक्ट हैं। आपको अपने जीवनसाथी पर पूरा भरोसा है। इसी के दम पर आप अगली जिंदगी बेहतरीन तरीके से गुजार सकते हैं। 

 

2. दोस्तो की मौजूदगी
हर किसी को अपनी दोस्ती पर बहुत मान होता है। जरा सी परेशानी आने पर सबसे पहले इस बात को हम दोस्तों के साथ ही शेयर करते हैं। आपकी पार्टनर भी कुछ इस तरह ही कर रही है तो पहले आप खुद उनके दोस्त की जगह लें। उन्हे अपने प्यार से इतना यकीन दिला दें कि आपसे ज्यादा वह किसी दूसरे पर यकीन नहीं कर सकती। 

 

3. भविष्य की परेशान


बातों-बातों में पार्टनर से इस बात को जिक्र जरूर करें कि वह आने वाले कल के बारे में क्या सोचते हैं। उनका टैंशन को बांटे और आगे बढ़ने में साथ दें। हो सकता है कि पार्टनर आपसे कोई परेशानी छुपा रहे हो। उनको भरोसा दिलाएं कि आप हर तरह से उनके साथ खड़ी हैं। 
 

Punjab Kesari