मिनटों में दूर होगा दांतों का पीलापन, बस अपनाएं 5 टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:06 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी): कहते है कि खिलखिलाता चेहरा पर्सनैलिटी और बढ़ा देता है लेकिन खिलखिलाती मुस्कान के लिए मोतियों जैसे दांतों की जरूर होती है। कई बार खाना खाने के बाद दांतों पर परत सी जम जाती है, बाद में दांतों पर पीले और काले रंग की लाइनें दिखने लगती है, जो हमे दूसरों के सामने शर्मिंदा महसूस करवाते है। दांतों का पीलापन हमारी मुस्कान में रूकावट बन जाते है, इन्हीं की वजह से हम अक्सर किसी के सामने अच्छे से बात नहीं कर पाते है। वैसे तो इन्हें चमकाने के लिए बाजार से ढेरों प्रॉड्क्ट मिल जाएगे लेकिन इनमें कई तरह के कैमिकल्स होते है, जो मसूड़ों को नुकसान पहुंचाते है। अगर आप अपने दांतों का पीलापन दूर करने चाहती है और उन्हें मजबूत बनाएं रखना चाहती है तो कुछ घरेलू तरीके बनाएं। आज हम आपको ऐसे ही तरीके बताएंगे, जिससे दांतों का पीलापन दूर होगा। 


- संतरा और तुलसी 


संतरे को छिलके और तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें। रोज ब्रश करने के बाद इस पाउडर से दांतों की मसाज करें। इससे दांतों का पीलापन दूर होगा। 

- केले का छिलका 


केले के छिलके के अंदरूनी भाग को दांतों पर रगड़ें। रोजाना ऐसे ही करें। इससे दांत चमक जाएगे। 

- बेकिंग सोडा और नमक 


एक चम्मच बेकिंग सोडा में चुटकी भर नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पेस्ट को दांतों पर 2-3 मिनट तक रगड़े। 

- नीम 


रोज सुबह दांतों को नीम की दातुन से 3-4 मिनट के लिए साफ करें। इससे दांतों की प्रॉबल्म और उनका कालापन भी दूर होगा। 
 
- नींबू 


आधा चम्मच नींबू का रस और पानी में मिलाकर दांतों पर मसाज करें। इससे भी दांतों का पीलापन दूर होगा और वह मोतियों की तरह चमकेंगे।

Punjab Kesari