Basant Fashion: यहां देखें येलो ड्रेस के साथ मैचिंग झुमकों के लेटेस्ट डिजाइन्स
punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 01:03 PM (IST)
इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 16 फरवरी को मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी पर ना सिर्फ लोग पीला भोजन व पतंग उड़ाते हैं बल्कि उनके कपड़ों में भी इसी रंग की झलक दिखाई देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन पीला रंग शुभ माना जाता है। लड़कियां इस मौके पर पीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई देती हैं। वहीं अगर बात करें एक्सेसरीज की तो इस खास दिन पर ड्रेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। तो देर किस बात की...आपको दिखाते हैं पीले रंग के झुमकों के लेटेस्ट डिजाइन।
येलो झुमका विद मीनाकारी वर्क
मीनाकारी येलो झुमका
कुंदन एंड पर्ल इयररिंग
सिल्वर ओवरसाइज झुमका
मीनाकारी येलो झुमका
येलो थ्रेड झुमके
3 लेयर्ड झुमका
कुंदन स्टड झुमका
ओवरसाइज्ड झुमका
गोट्टा चखरी झुमका