Year Ender 2024: देश की खूबसूरत जगहें जो सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बनीं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:39 PM (IST)

नारी डेस्क: साल 2024 में भारत की कई शानदार और खूबसूरत जगहें सेलिब्रिटीज की पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन रही हैं। इन जगहों पर मशहूर हस्तियों को छुट्टियां मनाते, खास इवेंट्स सेलिब्रेट करते और फोटोशूट्स करते देखा गया। अगर आप भी अपनी ट्रैवल लिस्ट को खास बनाना चाहते हैं, तो इन डेस्टिनेशन्स को जरूर शामिल करें।

जयपुर (Jaipur)

जयपुर, जिसे "पिंक सिटी" कहा जाता है, अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस जैसे जगहों ने न केवल आम पर्यटकों बल्कि सेलिब्रिटीज को भी आकर्षित किया। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जयपुर के पास जवाई में समय बिताते देखा गया। जयपुर की रॉयल सेटिंग्स शादी और फोटोशूट्स के लिए भी परफेक्ट मानी जाती हैं।

PunjabKesari

गोवा (Goa)

गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तटों, नाइटलाइफ और पार्टी वाइब्स के लिए मशहूर है। बागा और कैंडोलिम बीच जैसी जगहें हर किसी को लुभाती हैं। राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपनी शादी के बाद गोवा में छुट्टियां बिताई। गोवा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगभग हर बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होती है।

ये भी पढ़ें: शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ इन खूबसूरत जगहों पर करें रोमांटिक ट्रिप

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों ने हमेशा से ही लोगों का दिल जीता है। डल झील, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे खूबसूरत स्थान सेलिब्रिटीज के फेवरेट रहे हैं। सारा अली खान, आलिया भट्ट और शहनाज गिल को यहां घूमते और फिल्म शूटिंग करते देखा गया। खासतौर पर बर्फबारी के मौसम में यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है।

PunjabKesari

कूर्ग (Coorg)

"साउथ का स्कॉटलैंड" कहे जाने वाले कूर्ग को प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह जगह चाय और कॉफी के बागानों, घने जंगलों और शांत वातावरण के लिए मशहूर है। 2024 में कई साउथ इंडियन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कूर्ग को अपनी छुट्टियों के लिए चुना। अगर आप प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं, तो कूर्ग आपके लिए परफेक्ट है।

उदयपुर (Udaipur)

"झीलों की नगरी" उदयपुर को "पूर्व का वेनिस" भी कहा जाता है। यहां लेक पिचोला, सिटी पैलेस और फतेह सागर झील जैसी जगहें पर्यटकों और सेलिब्रिटीज को अपनी ओर खींचती हैं। सारा अली खान और कंगना रनौत को यहां झीलों के किनारे समय बिताते देखा गया। उदयपुर वेडिंग और प्री-वेडिंग शूट्स के लिए भी फेमस है।

PunjabKesari

अन्य लोकप्रिय जगहें

इसके अलावा, लद्दाख, मसूरी, औली, दार्जिलिंग, डलहौजी, ऊटी, ऋषिकेश और मुंबई जैसी जगहें भी 2024 में सेलिब्रिटीज की पसंदीदा जगहों में शामिल रहीं।

इन जगहों को आप भी अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और सेलिब्रिटीज जैसी शानदार छुट्टियां मना सकते हैं। तो अगली बार अपनी ट्रिप प्लान करते वक्त इन डेस्टिनेशन्स को जरूर याद रखें।
 

 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static