उस एक्टर के साथ काम करने की ख्वाहिश रही अधूरी, यामी ने बताई सचाई
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 02:08 PM (IST)
नारी डेस्क: एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी हालिया फिल्म ‘हक’ की दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में उनके अभिनय की सभी ने तारीफ की है और फैंस भी उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हैं। हाल ही में यामी ने पिंकविला को एक इंटरव्यू में अपनी दिल की बात शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे एक दिवंगत अभिनेता के साथ काम करना चाहती थीं।
यामी की इच्छा
यामी गौतम ने अपने इंटरव्यू में कहा, “अगर मेरी कोई एक चाहत पूरी हो सकती, तो वह थी इरफान खान के साथ काम करना। मुझे पता है कि अब यह संभव नहीं है, लेकिन यह मेरी दिल की ख्वाहिश थी।” यामी की इस बात से यह साफ पता चलता है कि उन्हें सच्चे कलाकार की पहचान और परख थी। उन्होंने इरफान खान को सिर्फ एक बड़े स्टार के रूप में नहीं बल्कि एक बेहतरीन कलाकार के रूप में देखा और उनके साथ काम करने की चाहत जताई।
उस एक्टर के साथ काम करने की ख्वाहिश रही अधूरी, यामी ने बताई सचाई
— Nari (@NariKesari) January 15, 2026
.
.
.#YaamiGautam #bollywood #bollywoodnews pic.twitter.com/ZasRFKKtT9
इमरान हाशमी की यादें
इंटरव्यू के दौरान यामी के साथ बैठे अभिनेता इमरान हाशमी ने भी अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया। इमरान ने बताया कि फिल्म ‘कसूर’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने पहली बार इरफान को देखा।
इमरान कहते हैं कि इरफान सेट पर इतने सहज और आसान लग रहे थे कि उनका डायलॉग बोलना बिल्कुल बाएं हाथ के खेल की तरह आसान लगता था। इरफान की डायलॉग डिलीवरी और उनकी एक्टिंग में जो दम था, उसे देखकर हर कोई मुरीद हो जाता था।
ये भी पढ़ें: ‘वक्त बुरा हो या अच्छा…’ वीर पहाड़िया का Cryptic Post वायरल
इरफान खान की एक्टिंग और जीवन
इरफान खान की एक्टिंग को फिल्म इंडस्ट्री और दर्शक हमेशा याद रखते हैं। उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था। वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे, जो एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है। इस बीमारी के कारण 29 अप्रैल 2020 को इरफान हमसे दूर हो गए।

इरफान खान ने अपनी एक्टिंग के ज़रिए कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। उनकी फिल्में और उनका काम आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में जिंदा हैं। यामी की इच्छा यही दिखाती है कि इरफान जैसी अदाकारी के लिए कलाकारों का सम्मान और चाहत हमेशा बनी रहती है।

