Viral Pics: 76 दिन बाद वुहान के लोगों को मिली लॉकडाउन से आजादी, डर अभी भी सता रहा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 05:20 PM (IST)

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस फैलाने वाले चीन के शहर वुहान में अब हर तरफ एक खुली आजादी का माहौल है। तकरीबन 76 दिन बाद जब शहर में कुछ शर्तों के तहत लॉकडाउन हटाया गया तो मानो हर किसी की आंखे नम थी और लोगों ने इस नई व आजाद सुबह का स्वागत बड़ी ही खुशी से किया।

इमारतों पर लाइटिंग की गई, यात्रा के लिए सड़क, हवाई व रेल मार्ग खोल दिए गए लेकिन वहीं हजारों की गिनती में लोगों ने वुहान छोड़ दिया।

हालाकि अभी वहां हालात तो पहले से बेहतर है लेकिन इसके बावजूद कुछ पाबंदियां अभी भी लगी हुई है बेशक वहां के लोग व प्रशासन पहले जैसा माहौल बनाने की कोशिश में हो, चाहे कंपनियां कर्मचारियों को काम पर बुला रही हो लेकिन फिर भी वहां लोगों को यही कहा जा रहा है कि अगर कोई जरूरी काम हो तभी बाहर आए।

कोरोना के बाद वुहान के हाइवे, सड़के लाइटों से जगमगाती नजर आई। लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे लेकिन लोगों में अभी भी इस का खौफ है इसलिए कई लोग हैजमैट सूट में नजर आए।

लॉकडाउन के बाद रेलवे सर्विस, हवाई सेवा भी बहाल कर दी गई। आम जिंदगी में लौटते हुए लोगें ने फैक्ट्रियों में काम करना शुरू किया व बाजार पहले जैसे खुलने लगे।

Content Writer

Anjali Rajput