चेहरे पर नहीं पड़ेगी झुर्रियां अगर रेगुलर में लगाएंगी यह देसी पैक

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 10:35 AM (IST)

30 की उम्र क्रास करते ही महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है जिससे चेहरे की सुंदरता कम होने लगती है। वहीं आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के कारण कम उम्र में भी कुछ महिलाओं के चेहरे पर भी कई बार झुर्रियां पड़ जाती है। ऐसे में बाजार से मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह घर पर बने इस होम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से झुर्रियां कम हो जाएगी और समय से पहले आने वाली झुर्रियां नहीं आएगी । चलिए बताते है आपको आप किस तरह से घर पर ही बने इस देसी पैक से अपनी चेहरे को सुंदर बना सकते है। 

साम्रगी

गुलाब जल 
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर 
1 चम्मच शहद 

विधि

इन चीजों को एक कटोरी में मिक्स करें । इस लेप को न ही ज्यादा गढ़ा करें न हीं ज्यादा पतला। अब साफ चेहरे पर लेप लगाकर 2 से 3 मिनट के लिए मसाज करें और आधा घंटे के लिए छोड़ दें। अगर आपका लेप आधे घंटे से पहले सूख रहा है तो गुलाब जल से इसे दोबारा थोड़ा गीला कर लें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप इसे सुबह या दिन में कभी भी लगा सकते है। बस ध्यान रखें की लगाने से पहले आपका चेहरा पूरी तरह से साफ हो।

 

Content Writer

khushboo aggarwal