63 साल की उम्र में भी जादू चला रही दुनिया की सबसे सुंदर महिला , ग्लैमरस लुक ने दी सबको मात
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 02:05 PM (IST)
नारी डेस्क: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस डेमी मूर को पीपुल मैगज़ीन के 2025 एडिशन में “वर्ल्ड मोस्ट ब्यूटीफुल वूमन” का खिताब मिला है। 63 साल की उम्र में भी डेमी की खूबसूरती और स्टाइल ने सबको हैरान कर दिया। उनके ग्लैमरस अंदाज़ और फिटनेस ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।
स्टाइलिश गाउन में किया जलवा
डेमी मूर ने न्यूयॉर्क में लैंडमैन फिल्म के प्रीमियर और अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान काले रंग के लेस पैटर्न वाले ट्रांसपेरेंट गाउन में फोटोज़ शेयर कीं। उनका गाउन खासतौर पर Gucci ब्रांड द्वारा उनके बर्थडे के लिए डिजाइन किया गया था। फ्लोरल लेस पैटर्न, फुल स्लीव्स और स्कर्ट के फ्लोइंग डिजाइन ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया।
नेकलाइन और कटआउट ने बढ़ाया ड्रामा
गाउन में डीप नेकलाइन और बेल स्लीव्स पर जिगजैग कटआउट डिज़ाइन ने डेमी के लुक में बोल्डनेस और ड्रामा जोड़ दिया। लेस वाले गाउन ने उनके कर्व्स को बेहतरीन ढंग से फ्लॉन्ट किया और उनकी स्टाइल को परफेक्ट बनाया।
जूलरी और मेकअप से दिखाया परफेक्ट ग्लैम
डेमी ने अपने लुक को डायमंड स्टडेड स्टेटमेंट इयररिंग्स और मैचिंग रिंग के साथ कंप्लीट किया। न्यूड ग्लॉसी लिप्स और खुले बालों ने उनके ग्लैमरस लुक को और निखार दिया।
पार्टी लुक में भी छाया स्टाइल
प्रमुख इवेंट के बाद डेमी ने दोस्तों के साथ पार्टी में स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी। इसमें डीप नेकलाइन और बॉडी फिट डिज़ाइन उनके कर्व्स को परफेक्ट तरीके से हाईलाइट कर रहा था। उन्होंने हेयर, मेकअप और जूलरी में कोई बदलाव नहीं किया, फिर भी उनका लुक सबको आकर्षित कर गया।
डेमी मूर का ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज
63 साल की उम्र में डेमी मूर ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर है। प्रीमियर और पार्टी दोनों ही मौके पर उनका स्टाइल, ग्लैम और फिटनेस सभी को हैरान कर गया। दोस्तों और फैन्स की नजरें सिर्फ उनके लुक पर ही टिकी रहीं।

