मलेरिया के लक्षण पहचान यूं करें खुद का बचाव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:58 AM (IST)

मलेरिया के उपचार : मौसम का बदलाव अपने साथ-साथ कई बीमारियां लेकर आता हैं, जिसमें से मलेरिया भी एक है। गर्मियों में मच्छरों के काटने से मलेरिया होना अाम है लेकिन अाजकल मलेरिया का रोग काफी वायरल हो रहा है। मच्छरों के काटने से होने वाली इस संक्रमित बीमारी में बुखार आने लगता है। सही समय इसके लक्षणों की पहचान करके इलाज न किया जाए तो रोगी की जान भी जा सकती है। ऐसे में आज वर्ल्ड मलेरिया डे पर हम आपको मलेरिया बुखार के लक्षण और कारण बताएंगे, जिससे पहचान कर आप रोगी की जान बचा सकते हैं।

डेंगू मलेरिया के लक्षण  ( Symptom of Malaria in Hindi)

मच्छर काटने के कम से कम 7-8 दिन बाद मलेरिया के लक्षण दिखाई देते हैं। ये लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि आप इसे फ्लू समझ लेते हैं लेकिन इस तरह के लक्षण दिखने पर आपको तुरंत चेकअप करवाना चाहिए।

ज्यादा तेज सिरदर्द
उल्टी और दस्त
ठंड लगना और मिचलाहट
नाक से खून निकलना
हाथ-पैर में कपकपी
बार-बार प्यास लगना
कमजोरी और मांसपेशियों में दर्द
एक समय पर बुखार का आना और उतरना

मलेरिया के कारण (Home remedies for Malaria )

घरों के आस -पास जमा हुआ पानी
संक्रमित पानी और खाना

मलेरिया का रामबाण इलाज

1. काली मिर्च
मलेरिया बुखार को दूर करने के लिए 3-4 काली पिसी मिर्च को प्याज के रस के साथ लें। दिन में 2-3 बार इसे पीने से मलेरिया की समस्या दूर हो जाएगी।

2. गिलोय
गिलोय बॉडी को इंफेक्शन से बचाने में मदद करत है। इसके तने को उबालकर हर्बल ड्रिंक की तरह पीने से डेंगू से छुटकारा मिलता है।
 

3. मुनक्का
10 ग्राम मुनक्का और अदरक को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद इसके बाद इसे ठंडा करके पीएं।

4. पपीते के पत्ते
पपीते के पत्तों का जूस बनाकर दिन में 2-3 बार पीएं। यह मलेरिया और शरीर में से विषैले टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करते हैं।
 

5. फिटकरी
फिटकरी को तवे पर भून कर पाउडर बना लें। बुखार आने से पहले पानी के साथ इसे खा लें। इसका सेवन मलेरिया बुखार को गायब कर देगा।

6. दालचीनी
1 चम्मच दालचीनी, शहद और 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर को पानी में डालकर उबाल लें। इसे ठंडा करके पीने से आपका मलेरिया बुखार दूर हो जाएगा।
 

7. जामुन की छाल
जामुन की छाल को सुखाकर पीस लें। अब इस चूर्ण को 3 ग्राम गुड़ के साथ दिन में 3-4 बार लें। इस देसी इलाज से मलेरिया में तेजी से आराम मिलता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

मलेरिया होने पर इन बातों का रखे ध्यान

1. मलेरिया होने पर मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने के लिए कहें अौर उन्हें ज्यादा लिक्विड चीजें ही दें।

2. इसके मच्छर गंदगी और कई दिनों तक जमा पानी में ही पनपते हैं। इसलिए घर के आस-पास सफाई रखें।

3. हर महीने मच्छरों का खात्मा करने के दवाई जरूर छिड़कवाएं। इससे मलेरिया होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

4. घर में पीने वाले पानी को खुला न छोड़ें। उसे हमेशा किसी चीज से ठक कर रखें। खाने वाली चीजों को भी हमेशा ठक कर रखें।

5. सोने से पहले शरीर पर सरसों का तेल लगाए। इससे मच्छर नहीं काटेंगे।

Content Writer

Anjali Rajput