वर्ल्ड कैंसर केयर : बड़ी आंत का कैंसर के लक्षण

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 04:55 PM (IST)

कैंसर की बीमारी इन दिनों आम सुनने को मिल रही है, जिसमें से एक है बड़ी आंत का कैंसर। इसे कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। कोलो और रेक्टल, हमारे पाचन तंत्र के सबसे से निचले हिस्से में पाया जाता है। आमतौर पर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस कैंसर का शिकार होते हैं। समय रहते अगर इस कैंसर के लक्षणों को पहचान लिया जाएं तो रोगी की जान को बचाया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज में बहुत सुधार हुआ है। जरूरत है तो बस सही जानकारी की। 

 

बड़ी आंत के कैंसर का खतरा

-  50 साल की उम्र के बाद
- ज्यादा कैलोरी वाला खाना
- कम फाइबर वाला खाना 
- जिन औरतों को स्तन कैंसर,अंडकोष या गर्भ का कैंसर है
- जिन्हें पहले कैंसर है
- माता,पिता,भाई या बहन को कोलोरेक्टल कैंसर 

लक्षणः

- शरीर के निचले हिस्से में जलन
- डायरिया होना,पेट पूरी तरह साफ न होना
- मल से खून निकलना
- भार में कमी
- हर वक्त थकान महसूस होना
- बार-बार उल्टी आना

यह जरूरी नहीं कि ऊपर बताए गए लक्षण सिर्फ कैंसर के ही हैं लेकिन इनसे कैंसर की संभावना पैदा हो सकती है। अगर शरीर में इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं।

Punjab Kesari