Royal Family: अंबानी परिवार की बेटी-बहू पहनती हैं एक दूसरे के कपड़े और ज्वैलरी !
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 04:51 PM (IST)
मिडिल क्लास फैमिली में कपड़े और ज्वेलरी रिपीट करना आम बात है, ऐसे में हम यह सोच बैठते हैं कि Royal Families ऐसा नहीं करता होंगी। पर इस मामले में हम गलत है, कई ऐसे शाही परिवार हैं जो ना सिर्फ अपने कपड़े रिपीट करते हैं बल्कि एक दूसरे के आउटफिट पहनने में भी परहेज नहीं करते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अंबानी परिवार का।
अपनी शानो-शौकत, फैमिली फंक्शन और पार्टीज के लिए मशहूर अंबानी परिवार वैसे तो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जब भी फैशन की बात आती है तो इस परिवार की महिलाएं का नाम सबसे आगे आता है, पर आप क्या जानते हैं कि नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी तब सभी ना केवल ज्वैलरी बल्कि अपने कपड़े भी रिपीट करते हैं।
अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा इस मामले में सबसे आगे हैं, वह अपनी चीजों को अपनी भाभियों के साथ शेयर करने में बिल्कुल परहेज नहीं करती हैं। इसका ताजा उदाहरण है ये हार्ट शेप वाले एयरिंगस जिसे अनंत अंबानी के बचपन की दोस्त और मंगेतर राधिका मर्चेंट ने पहने थे। यही सेम एयरिंगस ईशा अंबानी भी पहन चुकी है , यानी कि यह दोनों एक दूसरे से चीजें शेयर करती हैं।
इससे पहले भी राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी अलग- अलग मौकों पर एक ही नेकलेस पहन नजर आ चुकी हैं। अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में राधिका ने जो डायमंड नेकलेस कैरी किया था। यह नेकलेस अक्टूबर 2018 में ईशा अंबानी ने गणेश पूजा के दौरान पहना था।
राधिका मर्चेंट की तरह ईशा का अपनी बड़ी भाभी श्लोका अंबानी के साथ भी प्यार काफी गहरा है। कुछ सालों पहले जब ईशा उदयपुर में एक शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी तो उन्होंने अपनी भाभी श्लोका की गुलाबी रंग की पोषाक कैरी की थी। क्रॉप टॉप, लहंगा स्कर्ट और हैवी जैकेट के साथ ईशा ने हैवी ईयररिंग्स और नेकलेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। ऐसे ही सेम लुक में श्लोका भी नजर आ चुकी थी।
अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका भी अपने लहंगे को रिपीट कर चुकी है। उन्होंने ईशा की शादी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन क्रीम कलर का जो लहंगा पहना था वही नयनतारा कोठारी की प्री वेंडिग पार्टी में भी वह पहनी नजर आई। हलाकि राधिका ने इस रिपीट किये हुए लहंगे के साथ डिफरेंट जूलरी पहनी है साथ ही दुपट्टे को भी कुछ अगल तरीके से कैरी किया था।