रात में यूं करें अपनी स्किन केयर, नहीं होंगे डार्क सर्कल्स और चेहरा भी करेगा ग्लो

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 04:50 PM (IST)

लड़कियों को अक्सर शिकायत रहती है कि उनकी स्किन पर काले धब्बे या पिंपल्स बार-बार हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि आप अपनी स्किन का ठीक तरह से ध्यान नहीं रखती। वहीं रोजाना स्किन को प्रदूषण का सामना भी करना पड़ता है, जिसकी वजह से त्वचा पर धूल-मिट्टी की परत जम जाती है। ऐसे में स्किन ड्राईनेस, पिंपल्स, दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन जैसी प्रॉब्लम्स होना आम है। इनसे बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी स्किन की अच्छी तरह से केयर करें।

चलिए आज हम आपको कुछ ब्यूटी टिप्स बताते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी स्किन का अच्छी तरह से ख्याल रख सकते हैं।

ना भूलें यह काम

1. रात को सोने से पहले फेशवॉश करें। इसके बाद नारियल तेल या गुलाबजल से चेहरा साफ करें।
2. अब विटामिन ई कैप्सूल की जैल लेकर चेहरे की अच्छी तरह 10-15 मिनट मसाज करें। अब इसे ओवरनाइट के लिए छोड़ दें।
3. सुबह ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें। इससे डार्क सर्कल्स, ड्राई स्किन और दाग-धब्बों की समस्या दूर होगी।

ये चीजें भी कर सकती हैं इस्तेमाल

विटामिन ई कैप्सूल के अलावा आप एलोवेरा जेल का यूज भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप इन दोनों चीजों को मिक्स करके भी लगा सकती हैं। इससे आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

चलिए अब जानते हैं कुछ और टिप्स...

1. क्लींजिंग करना भी रात में बेहद जरूरी है क्योंकि पूरे दिन में आपकी त्वचा काफी खराब हो चुकी होती है। ऐसे में त्वचा की गंदगी साफ करने के लिए क्लींजिंग जरूर करें। 
2. त्वचा को हाईड्रेटेड रखने के लिए एंटी एजिंग सिरम के साथ थोड़ा-सा मॉइसचराइजर भी लगाएं।
3. अगर डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो विटामिन-ई जैल से अंडर आईज मसाज करें। सोने से पहले आईज क्रीम लगाना ना भूलें।
4. होंठों पर लिप बाम, नारियल तेल, बादाम तेल या शहद लगाएं। इससे उनमें नमी बनी रहेगी और वो फटेंगेे नहीं।
5. अपनी डाइट पर भी ध्यान दें और तली-भुनी चीजों से भी दूर रहें।
6. सोने से कुछ घंटे पहले मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे निकलने वाली तरगों का असर भी स्किन पर होता है।

 

Content Writer

Anjali Rajput