यौन उत्पीड़न केस में बोले महेश भट्ट, कहा - 3 बेट‍ियों का पिता हूं, मेरा नाम गलत इस्तेमाल हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 10:26 AM (IST)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महेश भट्ट लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। लोग उन्हें नेपोटिज्म के कारण खूब खरी खोटी सुना रहे हैं इतना ही नहीं महेश भट्ट का नाम तो रिया के साथ भी जोड़ा जा रहा है। वहीं अब महेश भट्ट की मुश्किलें दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही हैं दरअसल बीते दिनों महेश भट्ट पर आरोप लगा कि वह एक ऐसी निजी कंपनी का प्रचार कर रहे हैं जिस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है और इसी सिलसिले में महेश भट्ट को महिला आयोग की तरफ से नोटिस भी भेजा गया था तांकि वह इस केस में अपना बयान दर्ज करवाएं।  

इन सेलेब्स को जारी हुआ था नोटिस

नोटिस जारी होने के बाद अब महेश भट्ट ने अपना जवाब दिया है। आपको बता दें कि महेश भट्ट समेत उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, रणविजय सिंह, मौनी रॉय और प्रिंस नरूला को भी अपना बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजा गया था। हाल ही में इस संबंध में महेश भट्ट और उनकी टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि महेश भट्ट का आईएमजी वेंचर्स कंपनी के साथ कोई लेना-देना नहीं है। उनका नाम बिना उनकी सहिमति के कंपनी वालों ने इस्तेमाल किया। 

महेश भट्ट ने जारी की स्टेटमेंट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vishesh Films (@visheshfilms) on Aug 17, 2020 at 11:52pm PDT

स्टेटमेंट जारी करते हुए महेश भट्ट ने लिखा ,' मैं नेशनल कमिशन फॉर वुमन को सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने ऐसी कुछ संस्थाओं को चिन्हित कर उन पर कड़ाई की है जो इंडस्ट्री में महिलाओं संग यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं और इंडस्ट्री का नाम खराब करती हैं। इसके लिए मैं नेशनल कमिशन फॉर वुमन का आभारी हूं। मैं आज अपने ऊपर लगे एलिगेशन के संदर्भ में कमिशन के समक्ष हाजिर हुआ। IMG वेंचर ने नवंबर 2020 में अपने प्रमोशनल इवेंट मिस्टर और मिसेज ग्लैमर, 2020 में मेरा नाम का इस्तेमाल किया और मुझे अमंत्रण दिया कि मैं इवेंट का हिस्सा बनूं। इसी के संदर्भ में मुझे कमिशन के सामने हाजिर होना पड़ा।'

मेरी सहमति के बिना नाम इस्तेमाल किया गया

महेश भट्ट ने आगे लिखा , 'मैं आयोग की चेयरपर्सन को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर अमंत्रित किया गया था लेकिन कोरोना की वजह से मैंने इसके लिए मना कर दिया था। इस इवेंट के लिए मैंने किसी भी प्रकार का कोई एग्रीमेंट नहीं किया था पर फिर भी कंपनी ने मेरी सहमति के बिना मेरे नाम का इस्तेमाल किया है। जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने इसके लिए मुझसे माफी मांगी इसके बाद मेरी तस्वीर और नाम को हर जगह से हटा दिया गया है।'

मैं 3 लड़कियों का पिता हूं : महेश भट्ट

इसके आगे महेश भट्ट ने लिखा,' मैंने ये स्टेटमेंट इसलिए जारी किया है क्योंकि सभी को इस बारे में पता चल जाए कि IMG Ventures से मेरा कोई भी वास्ता नहीं है। बस मेरे नाम और इमेज का इस्तेमाल इसलिए किया गया था ताकि उनके इवेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हो सकें। मैं 71 साल का हो चुका हूं और इस उम्र में ज्ञान बांटने और सामाजिक दृष्टिकोण से लोगों को जागरुक करने की कोशिश करता हूं। मैं तीन लड़कियों का पिता हूं। मैं नेशनल कमिशन ऑफ वुमन का आभारी हूं जिस तरह वे सोशल इश्यू के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं।'

Content Writer

Janvi Bithal