अफसर हो तो ऐसी... गटर साफ है या नहीं, जांच के लिए साड़ी पहन मैनहोल में उतरी महिला

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 01:37 PM (IST)

भारत की सड़कों व मैनहोल (सीवरेज या गटर) का हाल तो उस वक्त देखने को मिलता है जब बारीश के कारण वो ब्लॉक हो जाते हैं और गंदा पानी सड़कों पर उतर आता है। यहां तक कि नालों में भरी गंदगी के कारण नगर निगम अफसर तक उसका जायजा लेने नहीं आते। मगर, हाल ही ने एक महिला अफसर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही हैं, जो गटर का जायजा लेने के लिए खुद उसमें उतर गई।

नालों की जांच करने नीचे उतरी महिला अफसर

दरअसल, मानसून के चलते सभी अफसरों को नालों की सफाई का आदेश दिया गया है। ऐसे में महाराष्ट्र, ठाणे में एक महिला नाले की सफाई को जांचने के लिए खुद ही मैनहोल में उतर गई। सोशल मीडिया पर इस महिला अफसर की खूब तारीफ हो रही हैं। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि अगर हर नगर निगम में ऐसा अफसर आ जाए तो हालात ठीक हो जाएंगे।

कपड़े खराब होने का नहीं डर

महिला निरीक्षक सुविधा चव्हाण ने मानसून के कारण मैनहोल की सफाई का काम ठेकेदार को दिया गया था। उनके काम में कोई चूक तो नहीं है इसे चेक करने के लिए वह खुद ही साड़ी पहने हुए गटर के नीचे चली गई।

बारिश से पहले चेकिंग करना जरूरी था

सुविधा चव्हाण का कहना है कि वह पहली बार मैनहोल में नीचे उतरी हैं चूंकि इस बार काम प्राइवेट ठेकेदारों ने किया था। उन्हें ऐसे करने में कोई डर नहीं लगा क्योंकि यह उनका काम है। अगर नालों की सफाई ठीक से नहीं होगी तो बारिश में बाढ़ आने का खतरा रहेगा। साथ ही इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ​ऐसे में काम सही से हुआ या नहीं यह जांचने के लिए उन्हें नीचे जाना पड़ा। बारिश से पहले इसे व्यवस्थित करना बहुत जरूरी है।

Content Writer

Anjali Rajput