कचरे से लिया कचरे का हिसाब, महिला को रिटर्न गिफ्ट देने पहुंचे सफाई कर्मचारी

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 07:00 PM (IST)

स्वास्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना कितना जरूरी है यह तो सब जानते ही हैं। बस इसी स्वच्छता अभियान को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार द्वारा कई नियम भी बनाए गए हैं लेकिन यह नियम तब तक पूरी तरह से लागू नहीं हो पाएंगे जब तक नागरिक खुद इसको अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हालांकि लोगों में इस ओर जागरुकता भी आई है लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही बरतने के किस्से भी आए दिन सुनने को मिल ही जाते हैं जिसका एक उदाहरण आंध्र प्रदेश में देखने को मिला जहां महिला कचरा सड़क पर फैंकते दिखी लेकिन इसका रिटर्न गिफ्ट भी उन्हें साथ ही में मिल गया चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला...

जी हां, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा मोहल्ले के रहने वाले निवासी उस समय हक्के बक्के रह गए जब नगरपालिका के कुछ सफाई कर्मचारियों ने एक महिला के घर के सामने कूड़े का ढेर लगा दिया। दरअसल, सफाई कर्मचारियों ने ऐसा महिला को सबक सिखाने के लिए किया क्योंकि महिला ने अपने घर का कचरा सड़क पर फेंक दिया था जिसके बाद उसे सबक सिखाने के सफाई कर्मचारियों ने यह कदम उठाया और ऐसा किया गया के.एम.सी. कमिश्नर स्वप्निल दिनकर पुंडकर के आदेश पर। इसी के साथ महिला व अन्य लोगों को सड़क पर कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई।

कमिश्नर स्वप्निल ने कहा, 'हमारे कर्मचारी अब से जबरदस्ती रिटर्न गिफ्ट (कचरा) देंगे, अगर वे इसी तरीके से कचरा फेंकेगें। हमने तीन दिन पहले शहर में संवेदीकरण अभियान शुरू किया और अगर लोगों ने अपना रवैया नहीं बदला और सड़कों पर, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकना जारी रखा, तो हम उन पर जुर्माना लगाएंगे।'

Content Writer

Bhawna sharma