Festive Special: लोहड़ी पर ये 10 'मैसेज' भेजकर दें अपनों को बधाई

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 12:04 PM (IST)

नया साल शुरू होते ही त्यौहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, जिसमें सबसे पहले आता है लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्यौहार। हर साल की तरह इस बार भी लोहड़ी 13 को मनाई जाएगी लेकिन मकर संक्रांति का पर्व पिछले साल की तरह 15 तारीख को है। वैसे तो लोहड़ी का त्योहार पंजाब से जुड़ा हुआ है लेकिन पूरे भारत में ही इसकी धूम देखने को मिलती है। ऐसे में आप भी फेस्टिव की खुशियों में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजना ना भूलें।

हम यहां आपको कुछ कोट्स दे रहे हैं, जिससे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. पॉपकार्न की खुशबू,
मूंगफली-रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार
आपको भी मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहार

2. सर्दी की थरथराहट में मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ;
आपको लोहड़ी मुबारक हो प्यार,
दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ!

3. दिल की खुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार ||
लोहड़ी की शुभकामनाएं।

4. ट्व‍िंकल ट्व‍िंकल यारां दी कार, 
खड़के गलासी इन द बार, 
पंजाबी भंगड़ा ते च‍िकन फ्राई, 
तुवानु लोहड़ी दी सब जो पहलां बधाई

5. मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
सूरज दियां किरणा, खुशियां दी बहार
नचदे ने सारे ते विच बलदी आग,
ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार
मुबारक हो सारियां नू लोहड़ी दा त्यौहार

6. फेर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाऊ दी करो तयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई

7. हैप्पी लोहड़ी…

देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है हुशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…

8. पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई!
हैप्‍पी-लोहड़ी!!

9. डे बाय डे तेरी खुशियां हो जाए Double,
तेरी जिंदगी से Delete हो जाए सारे Trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart और Fit,
दुआ करते हैं कि,
तेरे लिए ये लोहड़ी का त्योहार हो Super Duper HiT

10. गन्ने दे रस तो बनी चीनी दी बोरी
फिर उस तो बनी मीठी-मीठी रेओड़ी
रल-मिल सारे खाइए तिल दे नाल
ते मनाई खुशियां भरी लोहड़ी दा त्यौहार

Content Writer

Anjali Rajput