ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाएं ये होममेड पैक

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 02:19 PM (IST)

सर्दियों में अक्सर महिलाएं ठंड की वजह से अपना ध्यान कम रखती है। ठंड के कारण स्किन अपनी नमी खो देती है। जिससे उन्हें ड्राई स्किन, पिंपल, डार्क-सर्कल, झुर्रियों आदि समस्या का सामना करना पड़ता हैं। तो चलिए आज हम आपको एक सिंपल से होममेड पैक के बारे में बताते है जिसके इस्तेमाल से आपको अच्छा रिजल्ट मिलने के साथ आपका टाइम भी बचेगा। नेचुरल चीजों से बना यह पैक स्किन को माश्चर और पोषण भी करेगा। इसे हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाने से ही चेहरा ग्लोइंग, बेदाग और खूबसूरत नजर आएगा।

तो चलिए, बताते है इस पैक को बनाने और यूज करने के तरीके के बारे में...

Image result for beautiful girl",nari

पैक बनाने की सामग्री

अंडा- 1 (सफेद भाग)   
ऐलोवेरा जैल- 1 टेबलस्पून
बेसन- 1 टेबलस्पून 
मलाई-1 टेबलस्पून

पैक बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में मलाई और ऐलोवेरा जैल मिक्स करें।
- इसमें बेसन, अंडे का सफेद हिस्सा डालें और मिक्स करके पतला सा पेस्ट तैयार कर लें।

Image result for homemade pack",nari

पैक लगाने और उतारने का तरीका

- सबसे पहले चेहरे पर लगा मेकअप रिमूव करें।
- अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए।
15-20 मिनट या पैक सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें।

अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं।

फायदे

Image result for aloecera plant",nari

ऐलोवोरा जैल

एंटी-ऑक्‍सीडेंट और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर ऐलोवेरा जैल स्किन की नमी बरकरार रखने में मदद करता है। इससे चेहरे के दाग- धब्बें, झुर्रिया दूर होती है। 

Image result for milk cream",nari

मलाई

इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन से राहत मिलने के साथ पोषण मिलता है। इससे त्वचा खूबसूरत और जवां नजर आती है। 

Image result for egg white",nari

अंडा का सफेद भाग

इसे यूज करने से पिंपल, ब्लैकहेड्स, डैमेज पड़ी स्किन से राहत मिलती है। अंडा डैमेज पड़ी स्किन को रिपेयर कर चेहरे पर निखार जगाने का काम करता है।

Image result for gram flour",nari

बेसन

कई फायदों से भरा होने के कारण यह अक्सर महिलाओं द्वारा चेहरे की रंगत निखारने के लिए यूज किया जाता है। इसे स्किन पर लगाने से टैन, कील-मुंहासे, झुर्रियों आदि परेशानियों से बचा जा करता है। यह चेहरे में मौजूद गंदगी को निकालकर ग्लो लाने में मदद करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static