सर्दियों में न करें ये गलतियां, बाल हो जाएंगे बिल्कुल बेजान

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 04:59 PM (IST)

सर्दियों के मौसम में बाल बेजान और ड्राई हो जाते हैं। शुष्क हवाएं dandruff का कारण बनती हैं। इससे राहत के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती? महंगे ट्रीटमेंट लेती हैं और शैम्पू भी बदल- बदलकर ट्राई करती हैं। लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं होता है क्योंकि बालों की देखभाल में हम कई सारी छोटी- छोटी गलतियां करते हैं जिससे वो बेजान और ड्राई हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...

गर्म पानी से बाल धोना

शरीर को गर्माहट देने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ठीक है, लेकिन इसी पानी से बालों को धोना उसे रूखा और बेजान बना देता है।

हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल

ठंडा वातावरण वैसे ही त्वचा और बालों को ड्राई करता है, ऐसे में ब्लो ड्रायर या कोई हीट स्टाइलिंग टूल उन्हें रूखापन दे सकते हैं।

गीले बालों में बाहर जाना

गीले बाल लेकर बाहर जाना समय बचा सकता है, लेकिन बालों को होने वाले नुकसान से बचाव नहीं कर सकता। इससे फ्रीजी और 2 मुहें बालों की समस्या बढ़ जाती है।

गलत फैब्रिक चुनना

सर्दियों में हैट या मफलर चुनते समय फैब्रिक का भी खास ध्यान रखें। ऊन या सूती फैब्रिक बालों से मॉइश्चर खींचकर उन्हें बेजान और ड्राई बना सकते हैं।

गलत हेयर प्रोडक्ट्स

बदलते समय के साथ हमें हेयर और स्किन प्रोडक्ट्स भी बदलने चाहिए। इससे बालों को पोषण और नमी देने वाले क्रीमी और हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

बालों को देर से धोना

ठंड की वजह से कई सारे लोग बालों को कम ही धोते हैं, इससे सारी गंदगी स्कैल्प के पोर्स और हेयर फॉलिकल्स को बंद कर देती है।

सही तरीके से कंडिशनिंग न करना

इस मौसम में बालों से बार- बार नमी खोती रहती है, इसलिए शैंपू के बाद कंडिशनिंग करना एक अनिवार्य शर्त है।

हेयर केयर करते हुए ये गलतियां न करें, आपके बाल स्ट्रांग और silky रहेंगे।

Content Editor

Charanjeet Kaur