आउटडोर या बालकनी नहीं, Window Garden से बढ़ाएं घर की शोभा
punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 04:15 PM (IST)
छोटा-गार्डन बनाने के लिए आंगन या बालकनी नहीं है? ऐसे में पसंदीदा पौधे और फूल रखने के लिए खिड़कियां घर का सबसे अच्छा हिस्सा हैं। अब भई, खिड़कियां तो हर किसी के घर में होती है तो क्यों ना इनका इस्तेमाल विंडो गार्डन के लिए ही कर लिया जाए। आप यहां विंडो बॉक्स लगाकर अपने लिए एक सुदंर-सा गार्डन बना सकते हैं।
क्या है विंडो बॉक्स गार्डन?
विंडो बॉक्स एक कंटेनर होता है जो आमतौर पर खिड़की के बाहरी हिस्से में स्थित होता है। इस कंटेनर में शेल्फ या बाहरी जगह को सुशोभित करने के लिए फूलों व सजावटी पौधे लगाए जाते हैं। ऐसे में आप भी सजावटी पौधों और फूलों को विंडो बॉक्स में रखने पर विचार कर सकते हैं।
मार्केट से बॉक्स खरीदने की बजाए आप घर में वेस्ट मटेरियल या कोई भी पुराना लंबा बॉक्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां हम आपको विंडो गार्डन के कुछ आइडियाज दिखाते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी घर की खिड़की की भी काया पलट कर सकते हैं। चलिए देखते हैं विंडो खिड़की के कुछ सजावटी आइडियाज...