आउटडोर या बालकनी नहीं, Window Garden से बढ़ाएं घर की शोभा

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 04:15 PM (IST)

छोटा-गार्डन बनाने के लिए आंगन या बालकनी नहीं है? ऐसे में पसंदीदा पौधे और फूल रखने के लिए खिड़कियां घर का सबसे अच्छा हिस्सा हैं। अब भई, खिड़कियां तो हर किसी के घर में होती है तो क्यों ना इनका इस्तेमाल विंडो गार्डन के लिए ही कर लिया जाए। आप यहां विंडो बॉक्स लगाकर अपने लिए एक सुदंर-सा गार्डन बना सकते हैं।

PunjabKesari

क्या है विंडो बॉक्स गार्डन?

विंडो बॉक्स एक कंटेनर होता है जो आमतौर पर खिड़की के बाहरी हिस्से में स्थित होता है। इस कंटेनर में शेल्फ या बाहरी जगह को सुशोभित करने के लिए फूलों व सजावटी पौधे लगाए जाते हैं। ऐसे में आप भी सजावटी पौधों और फूलों को विंडो बॉक्स में रखने पर विचार कर सकते हैं।

PunjabKesari

मार्केट से बॉक्स खरीदने की बजाए आप घर में वेस्ट मटेरियल या कोई भी पुराना लंबा बॉक्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको विंडो गार्डन के कुछ आइडियाज दिखाते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी घर की खिड़की की भी काया पलट कर सकते हैं। चलिए देखते हैं विंडो खिड़की के कुछ सजावटी आइडियाज...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static