मेकअप से पहले क्यों लगाना जरूरी Face Primer? जान लें इसका सही इस्तेमाल भी

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 01:05 PM (IST)

मेकअप आज हर लड़की के लाइफस्टाइल का खास हिस्सा बन गया है। ऑफिस हो या कॉलेज गोइंग गर्ल्स, हर कोई चेहरे पर हल्का-सा टचअप जरूरी देता है। इन दिनों लड़कियों में फेस प्राइमर (Face Primer) का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है, जिसे मेकअप से पहले अप्लाई किया जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि प्राइमर क्या है और यह किस काम आता है...

मेकअप से पहले क्यों लगाया जाता है प्राइमर?

प्राइमर एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट्स है जो मेकअप को लंबे समय खराब नहीं होने देता और उसे वैसे ही बनाए रखता है। यह सिर्फ मेकअप को ही लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखता बल्कि इससे चेहरे की झुर्रियां, दाग-धब्बे भी छिप जाते हैं।

किन लड़कियों के लिए फायदेमंद?

जिन लड़कियों की स्किन ऑयली होती है उनके लिए प्राइमर बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे मेकअप अधिक देर तक टिका रहता है और स्किन भी ऑयली नहीं होती।

प्राइमर लगाने का सही तरीका

1. इसके लिए चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह धोकर मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन अप्लाई करें। हाथों पर मटर के दाने जितना प्राइमर लेकर पूरे चेहरे पर टैब-टैब करते हुए लगाएं। इसके बाद फाउंडेशन लगाकर बाकी का मेकअप करें।
2. ध्यान रखें प्राइमर उन हिस्सों पर ज्यादा लगाएं, जहां मेकअप नहीं टिक पाता। टी जोन (माथा, नाक और ठुड्डी) पर प्राइमर ज्यादा लगाएं।
3. अगर आपको मैट फिनिश लुक चाहिए तो फाउंडेशन में ही प्राइमर मिक्स करके लगाएं। नो मेकअप लुक पसंद है तो फाउंडेशन की बजाए सिर्फ प्राइमर ही अप्लाई करें।

कैसे चुनें सही प्राइमर?

वैसे तो मार्केट में कई तरह के प्राइमर होते हैं लेकिन आप फेस टाइप के हिसाब से प्राइमर चुनें।

-ऑयली स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड प्राइमर रहता है। आपको मैट प्राइमर नहीं लगाना चाहिए।
-स्किन ड्राई है तो जेल या इल्युमिनेटिंग प्राइमर आपके लिए सही रहेगा।
-चेहरे पर रेडनेस रहती है तो ग्रीन टिंट प्राइमर लगाएं। वहीं, ब्लू स्पॉट्स होने पर चेहरे पर ऑरेंज या पीच टिंट वाला प्राइमरयूज करें।
-नॉर्मल स्किन वाली लड़कियों अपनी स्किन टाइप और टोन के हिसाब से कोई भी प्राइमर यूज कर सकती हैं।

घर पर कैसे बनाएं मेकअप प्राइमर?

इसके लिए 1 टीस्पून चीनी पाउडर, 1 टीस्पून अरारोट पाउडर और 4 टीस्पून एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करके सीलपैक डिब्बे में स्टोर करें। अब मेकअप करते वक्त इसे प्राइमर की तरह यूज करें।

चलिए अब आपको बताते हैं प्राइमर लगाने के फायदे...

. प्राइमर रोम छिद्रों को बंद कर देता है और मेकअप को बेहतर फिनिशिंग देता है। साथ ही इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
. मेकअप के पहले प्राइमर लगाने से स्किन फेशियल की तरह ग्लो करती है। साथ ही इससे स्किन को मैट लुक मिलता है।
. इससे दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, डार्क सर्कल्स , ब्राउन स्पॉट्स छिप जाते हैं, जिससे आप यंग दिखते हैं।
. एलर्जी या मुंहासों के कारण स्किन लाल हो जाती है तो प्राइमर आपके लिए परफेक्ट है। इससे चेहरे की रेडनेस कम हो जाती है।
. झुर्रियों और फाइन लाइन को छिपाना चाहते हैं तो प्राइमर के साथ कंसीलर मिलाकर लगाएं।

Content Writer

Anjali Rajput