Throwback: आखिर क्यों अपनी ही शादी में रवीना ने चुना 35 साल पुराना लहंगा?

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 02:35 PM (IST)

जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो वह शादी के लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक ट्रैंड के हिसाब से खरीदती है। बात बॉलीवुड दीवाज की हो तो वह भी अपने लिए नए लहंगे से लेकर लेटेस्ट ज्वैलरी खरीदती हैं। मगर, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को अपनी शादी के मौके पर 35 साल पुरानी साड़ी पहननी पड़ी थी। 

अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी बड़ी व फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस के सामने ऐसी कौन-सी मुसीबत आ गई कि उन्हें 35 साल पुरानी साड़ी पहननी पड़ी। जबकि उन्होंने शादी के हर फंक्शन पर मशहूर दिल्ली के फेमस फैशन डिजाइनर मानव गंगवानी द्वारा डिजाइन की गई ड्रैसेज पहनी थी।

रवीना 22 फरवरी 2004 में, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थदानी के साथ शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने हर मैरिज फंक्शन के लिए शानदार आउटफिट्स तैयार करवाए थे लेकिन शादी के लिए उन्होंने अपनी मां की 35 साल पुरानी साड़ी पहनी थी। मैरून रंग की इस साड़ी को फैशन डिजाइनर मानव  ने नया रूप देकर लहंगा बना दिया, ताकि वह आउट ऑफ फेशन ना लगे।

यही नहीं, मानव  ने रवीना की पसंद का ख्याल रखते हुए साड़ी में गोल्डन टच भी दिया। लहंगे को रिडिजाइन करने के लिए उन्होंने शुद्ध सोने के फाइबर तारों द्वारा कशीदाकारी कढ़ाई की, ताकि उसे मॉडर्न टच दिया जा सके। इसके साथ उन्होंने नया ब्लाउज और दुपट्टा भी सिला, जिसमें नेट फेब्रिक पर गोल्डन गोटा-पट्टी बूटीदार जरी वर्क किया गया था। वहीं बात अगर अनिल की हो तो उन्होंने सिंपल स्टोल और चूड़ीदार के साथ बंदगला एंटीक गोल्ड जरदोजी वर्क की बेज शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे।

बता दें रवीना की ज्वैलरी फिल्म डायरेक्टर व फैशन डिजाइनर फराह खान ने डिजाइन की थी, जो उनके लहंगे के साथ खूब फब रही थी। वहीं प्री-वेडिंग संगीत सेरेमनी के दौरान रवीना के ब्लैक ब्रोकेड लहंगा पहना था, जो उन्हें काफी फब रहा था। मेहंदी सेरेमनी की बात करें तो उन्होंने स्पेगेटी स्ट्रैप लहंगा चोली को कुंदन ज्वैलरी के साथ मुगल-स्टाइल वर्क वाले शरारे के साथ कैरी किया था।

वहीं, रिसेप्शन में रवीना ने पेस्टल स्काई ब्लू कलर का गाउन पहना था, जिस पर शानदार एम्ब्रायडरी की गई थी।

अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां अपनी मां की पुरानी साड़ियों व लहंगे को पहनने से कतराती है मगर, रवीना की तरह आप भी उन्हें मॉर्डन व नया टच देकर पहन सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput