WHO का चौंकाने वाला बयान, कहा- शायद कभी नहीं मिलेगा कोरोना का इलाज!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 06:01 PM (IST)

देशभर के लोग कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी को रोकने के लिए इसकी वैक्सीन बनाने पर काम किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ ही महीनों में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी। लेकिन इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता। 

कोरोना वायरस का इलाज असंभव

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख का कहना है कि शायद हो सकता है कि इस बीमारी की वैक्सीन बने ही ना, क्योंकि ये तकरीबन असंभव सा लगता है। टेड्रोस एडनॉम की ये बात उन लोगों को निराश कर सकती है जो इस बीमारी से काफी परेशान है और जो कोरोना के कारण अपनों से बिछड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोरोना को मास्क और आइसोलेशन के जरिए रोका सकते हैं। इसके अलावा टेड्रोस एडनॉम ने ये भी कहा कि इस समय कई टीकों के क्लीनिकल ट्रायल तीसरे चरण तक पहुंच चुके हैं। हम ये उम्मीद करते हैं कि ये टीके कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करेंगे। 

रूस का लक्ष्य 

वहीं रूस का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन का अगले महीने तक एक बड़े पैमाने तक उत्पादन किया जाए। मॉस्को में गेमालेया संस्थान का कोरोना वैक्सीन का ट्रायल एडवांस स्‍टेज तक पहुंच चुका है। बता दें दुनिया भर में कोविड-19 से संक्रमित मामले 1.8 करोड़ के पार पहुंच चुके हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 6 लाख 87 हजार से भी ज्यादा है। अब तक 188 देशों कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है।

दुनियाभर के आंकड़े

दुनियाभर में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा के मामले सामने आए हैं वहीं 6 लाख से अधिक लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 66 लाख से अधिक मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं 1 करोड़ से अधिक संख्या में लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापिस जा चुके हैं।

Content Writer

Bhawna sharma