जानिए कौन हैं भारत की Ruby Dhalla? जो लेना चाहती हैं Justin Trudeau की जगह

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 07:11 PM (IST)

नारी डेस्क: रूबी धल्ला, जो कि कनाडा की लिबरल पार्टी की एक प्रमुख नेता हैं, हाल ही में अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आईं। उनका कहना है कि अगर वह प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वे इलीगल इमिग्रेंट्स को देश से बाहर कर देंगी। यह बयान उनकी चुनावी योजना का हिस्सा है और इससे उनकी चुनावी योजना में आप्रवासन एक अहम मुद्दा बन गया है।

रूबी धल्ला कौन हैं?

रूबी धल्ला का जन्म मनीटोबा के विनीपेग शहर में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय पंजाबी हैं। उन्होंने कई क्षेत्रों में काम किया है जैसे ब्यूटी पेजेंट्स, अभिनय, और व्यापार। वह खुद को एक " सेल्फ इंडिपेंडेंट विमेन और एंटरप्रेन्योर" मानती हैं और कनाडा और लिबरल पार्टी के प्रति गहरी निष्ठा रखती हैं।रूबी ने अपनी शुरुआती शिक्षा मैकमास्टर यूनिवर्सिटी से शुरू की और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ विनिपेग से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएट की डिग्री ली। 1999 में उन्होंने कैनेडियन मेमोरियल चिरौप्रैक्टिक कॉलेज से डॉक्टर ऑफ चिरौप्रैक्टिक की डिग्री हासिल की।

PunjabKesari

फिल्मी दुनिया में कदम

राजनीति में आने से पहले, धल्ला एक चिरौप्रैक्टिक डॉक्टर थीं और साथ ही फिल्मी दुनिया में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने बॉलीवुड-प्रेरित फिल्म 'क्यों? किस लिए?' में काम किया था और 1993 में मिस इंडिया-कनाडा पेजेंट में रनर-अप रही थीं।

राजनीतिक करियर

2004 से 2011 तक, रूबी धल्ला ने ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल से सांसद के तौर पर कार्य किया। वह कनाडा की संसद में तीन लगातार कार्यकालों तक चुनी जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला सांसद थीं। अब वह एक बार फिर इतिहास बनाने का सपना देख रही हैं, इस बार वह कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का लक्ष्य रखती हैं। धल्ला ने हाल ही में एक वीडियो संदेश में कहा, "हम इतिहास रचने के कगार पर हैं, जहां हम पहली महिला को लिबरल पार्टी का नेता बनाएंगे और कनाडा की अगली प्रधानमंत्री बनाएंगे।"

PunjabKesari

इलीगल इमिग्रेंट्स को देश से बाहर करने की योजना

रूबी धल्ला ने हाल ही में एक पोस्ट में घोषणा की कि यदि वह प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वह इलीगल इमिग्रेंट्स को कनाडा से बाहर कर देंगी और मानव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी। यह बयान उनके अभियान का एक अहम हिस्सा बन चुका है और इस पर मिली-जुली रिएक्शन आई हैं।

लिबरल पार्टी का अगला नेता मार्च 9, 2025 को चुना जाएगा, और यदि पार्टी जीतती है, तो वही व्यक्ति कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static