सफेद बाल हो जाएंगे दोबारा काले, ये हैं पक्के नुस्खे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 03:34 PM (IST)

समय से पहले हुए सफेद बाल आपको उम्रदराज दिखाते हैं। उम्र से पहले सफेदी का मुख्य कारण हमारा बदलता लाइफस्टाइल, खाने-पीने की गलत आदतें और पौष्टिक आहार की कमी है। इन्हें छिपाने के लिए अक्सर हेयर डाई, हीना का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ समय पश्चात यह समस्या दोबारा सामने आ खड़ी होती है। साथ ही कई बार हेयर कलर स्किन प्रॉबलम का कारण भी बन जाता है। इससे बाल गिरने व झड़ने की समस्या भी शुरू हो सकती है। बेहतर है कि ऐसे नुस्खे अपनाए जाए जो बालों को काले रखने के साथ मजबूती भी प्रदान करें।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जो बालों को दोबारा काला करने में बेहद कारगर है। 

 

 गाय का दूध
हफ्ते में एक बार गाय के कच्चे दूध से बालों की जड़ों की अच्छे से मसाज करें। आधे घंटे बाद ताजे पानी से बाल धो लें। अगले दिन शैम्पू करें।

 अमरूद की पत्ते
अमरूद की  पत्तों को पीस कर 10 मिनट रोजाना बालों पर लगाएं बाद में सिर धो लें।

 तोरई और नारियल तेल
तोरई को नारियल तेल में तब तक उबालें जब तक वह काली ना हो जाएं। इसी तेल से सिर की मसाज करें।

 ब्लैक टी या कॉफी
हफ्ते में 3 से 4 बार ब्लैक टी या कॉफी के पानी से बाल धोएं इससे धीरे धीरे बालों का रंग गहरा होना शुरू हो जाता है। 

 काली मिर्च
1 ग्राम काली मिर्च को आधा कप दही में मिलाकर सिर की मसाज करें। 

 लौकी और जैतून का तेल
लौकी के रस में जैतून का तेल मिक्स करें और बालों की मसाज करें। आधे घंटे बाद सिर धो लें।

 चाय की पत्ती 
पानी में 2 चम्मच चाय की पत्ती उबालकर ठंडा कर लें।इसी पानी से बालों को धोएं। ध्यान रहें शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना सादे पानी से ही बाल धोने हैं। 
 

Content Writer

Vandana