10 दिन में ही सफेद बाल होंगे काले!

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2017 - 05:02 PM (IST)

बालों का झड़ना या फिर जल्दी टूटना और घने लंबे न होना हर किसी के लिए परेशानी बन जाता है। आजकल का कुछ तो लाइफस्टाइल ही एेसा है कि लोग रोज नए-नए एक्सपैरीमैंट अपने बालों पर करते रहते है जिससे धीरे-धीरे बाल बेजान हो जाते है।कुछ आजकल लोग अपने बालों को धोने के लिए जो शैंपू प्रयोग करते है वे भी कैमीकल युक्त होने के कारण बालों को काफी नुक्सान पहुचांते है। आज के समय में बालों को काला,घना और मजबूत रखना एक चुनौती से कम नहीं है।हम कई लोगों को कम उम्र में ही सफेद बालों के साथ देखते है जो कि काफी बुरे लगते है।वैसे तो मार्कीट में काफी तरह के तेल उपलब्ध है,जो बालों को काले करने का दावा करते है लेकिन कोई फायदा नहीं होता।लेकिन आज हम आपको एक एेसे तेल के बारे में बताएगें जो आप घर पर ही तैयार करके अपने बालों को हमेशा के लिए काला,घना और सभी परेशानियों से दूर रख सकते है।


सामग्री
 1 कप नारियल तेल
 2-3 कलियां लहसुन की
 1 छोटी प्याज कटा हुआ
 1 चम्मच एलोवेरा जैल
 10-15 करीपत्ते
 आधा हरा आंवला
 आधा चम्मच मेथीदाना


बनाने का और लगाने की विधि
1. सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल गर्म करें और फिर इसमें करीपत्ते और प्याज डालकर हिलाएं।
2. फिर इसमें लहसुन,आंवला और मेथीदाना डालकर हल्का भूनें।
3. अब इसमें एलोवेरा जैल डालकर मिक्स करें और 8 मिनट तक मध्यम आंच पर उबालें।
4. फिर इसे ठंडा करके छानकर सूखे हुए कांच के जार में डाल लें।

 

अब इस तेल को शैंपू करने से सारी रात के लिए बालों की जड़ों में लगाएं या फिर 2 से 3 घंटे के लिए लगा रहने दें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके बाल काले और लंबे होने शुरू हो जाएगें।

 

 

Punjab Kesari