सिर की खुजली से परेशान है तो बालों की इस तरह करें केयर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 11:24 AM (IST)

सिर की खुजली कैसे दूर करे : गर्मियों में पसीने के कारण कुछ लोगों के बालों में गीलापन, खुजली, फंगल संक्रमण, सिर में फुंसियां आदि समस्याएं होने लगती है। इन समस्याओं को अनदेखा करने पर स्कैल्प पर बैक्टीरिया फैलने लगते हैं और त्वचा में संक्रमण हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको इन समस्याओं से बचने के लिए बालों की केयर करने का तरीका और घरेलू उपाय बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके आप अपने बालों की इन समस्याओं से बच सकते हैं।  Monsoon Tips: पसीने की वजह से सिर में होती है खुजली तो क्या करें

सिर की खुजली हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बालों को समय पर धोएं

PunjabKesari, hair care image
गर्मियों में बालों की केयर जरूरत से ज्यादा जरूरी होती है। इसलिए बालों की कंडीशन देखकर उन्हें समय पर धोना चाहिए। खासतौर जब आप ज्यादा समय बाहर गुजारते हैं और बाल धूल-मिट्टी के संपर्क में आते हैं तो इन्हें जरूर शैंपू से धोना चाहिए।

बाल सूखे रखें 
बालों में गीलापन होने के कारण बैक्टीरिया और फंगस होने लगती है इसलिए बालों को धोने के बाद तुरंत न बांधे। इसे सूखा कर ही बांधे।   

बालों को हवा लगाते रहें
गर्मियों में अक्सर लोग पसीने से बचने के लिए बालों को कसकर बांधते हैं, जिसके कारण बालों में पसीना आता है और वह सूखते भी नहीं है। इसलिए बालों को कसकर बांधने की बजाय इसे हल्के से बांधे और सूखाने के लिए बीच-बीच में खोलते रहें।

 कंघी और तौलिया शेयर न करें

PunjabKesari, hair care image

इन चीजों को शेयर करने से सिर की रूसी, बैक्टीरियल संक्रमण, खुजली और फंगल संक्रमण एक-दूसरे की त्वचा तक पहुंच सकते हैं इसलिए इन समस्याओं से बचने के लिए कंघी और तौलिया को कभी भी किसी से शेयर न करें। 

सिर की खुजली के घरेलू उपाय

 टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल से बालों की जड़ों में नमी और खुजली की समस्या से राहत मिलती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच टी ट्री ऑयल में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इसे रूई के साथ बालों की जड़ों में मसाज करें। इस उपाय को करने से 1 सप्ताह में परिणाम दिखने लगेगा।
 एलोवेरा

PunjabKesari, alobera image
इसे इस्तेमाल करने के लिए बालों की जड़ों में जेल से मसाज करें और 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें। इससे सिर की खुजली समाप्त हो जाएगी।

 एप्पल विनेगर साइडर
इस उपाय को करने के लिए तीन चौथाई पानी में एक चौथाई में सेब का सिरका मिलाएं और इससे बालों की मालिश करें। 

 नींबू और शहद
नींबू में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो बालों की खुजली और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। इसके लिए शहद में नींबू का रस मिलाकर इससे बालों की जड़ों की मसाज करें और 15 मिनट बाद सिर को धो लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Meenu bala

Related News

static