सर्दियों में लगा लें आटे से बने ये 3 फेसपैक, चमकेगा चेहरा और ड्रईनेस भी होगी दूर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 03:04 PM (IST)

सर्दी का मौसम आते ही चेहरे, हाथों और पैरों की स्किन ड्राई होने लगती है। ड्राईनेस के कारण कईं बार तो फेस पर खुजली भी होने लगती है जिससे स्किन पर रेडनेस और जलन होने लगती है। क्रीम का असर भी बस कुछ ही समय के लिए होता है वहीं इन दिनों समस्या उन लोगों को आती है जिन्हें क्रीम लगाने के बाद चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं। लेकिन अब इस ड्राइनेस को दूर करने के लिए आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप रसोई की एक चीज से ही इस ड्राईनेस से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस समस्या के हल के बारे में। 

आटे से बनाएं फेसपैक और फिर देखिए कमाल 

आटे के बिना तो हमारी रसोई अधूरी है। आटा जितना खाने के काम आता है उतना ही इससे स्किन की हर समस्या भी दूर होती है। बस आप इसे लगाने का और बनाने का सही तरीका जान लें। 

1. गुलाब जल के साथ बनाएं पैक 

इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए

. थोड़ा सा आटा
. दूध
. गुलाबजल 

ऐसे बनाएं 

. इन तीनों चीजों को आप अच्छे से मिक्स कर लें
. ध्यान रहे कि ये तीनों चीजें अच्छे से मिक्स होनी चाहिए
. इसके बाद आप इस सामग्री को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें
. इसके बाद जब यह ठंडा हो जाए तो आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें

2. आटा और शहद से बनाएं फेसपैक 

इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए

. आटा
. थोड़ा सा दही
. और शहद 

ऐसे बनाएं फेसपैक 

. इन तीनों चीजों को एक बाउल में डाल लें
. अब आप इन्हें मिक्स कर लें
. अच्छे से मिक्स होने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें
. 20 मिनट तक लगा रहने दें 
. इसके बाद चेहरा पानी से धो लें

3. आटा और दूध फेस पैक

इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको चाहिए

. थोड़ा सा आटा
. और दूध

ऐसे बनाएं पैक 

. इन 2 सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें और इसका एक पेस्ट बना लें
. अब आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें 

आप ऐसा हफ्ते में 5-6 बार करें आपको खुद ही चेहरे पर बदलाव देखने को मिलेगा

फेसपैक के फायदे

1. पिम्पल्स होंगे दूर
2. स्किन बनेगी स्मूद
3. ड्राइनेस से मिलेगा छुटकारा
4. चेहरे पर आएगी चमक
5. चेहरे पर आएगा ग्लो
6. रंग भी निखरेगा 

Content Writer

Janvi Bithal