पटियाला सूट ही नहीं, ये ड्रैसेज भी होगी तीज के लिए परफैक्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 06:44 PM (IST)

 सावन के महीने का इंतजार हर भारतीय महिला बड़ी बेसब्री से कर रही होती हैं। दरअसल, इस महीने में भारत के कोने-कोने में तीज का त्योहार मनाया जाता है। महिलाओं के इस त्योहार को हरियाली तीज भी कहा जाता हैं क्योंकि इस महीने में प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़ लेती है और चारों तरफ हरियाली नजर आने लगती हैं। 

पटियाला सलवार सूट के डिजाइन 

इस दिन कुंवारी लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए और विवाहित महिलाएं अपने सुखी दांपत्य जीवन की चाहत के लिए व्रत रखती हैं। महिलाएं हार श्रृंगार करती हैं। फुलकारी, मेहंदी, पंजाबी जूती, पटियाला सूट व परांदा इस फेस्टिवल की खासियत हैं। तीज पर सभी महिलाएं सज-संवरकर पींग झूलती है, गीत-गाती व नाचती नाचती है। अगर आप भी तीज के मौके पर खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो सावन के इस खास त्योहार पर ब्राइट कलर जैसे लाल, हरे, संतरी और मैजेंटा, पीले रंग के कपड़ें  पहनें। इसके अलावा फुलकारी के साथ अपने तीज लुक को कंप्लीट करें। 

Patiala Salwar Suit Design Image - पटियाला सलवार सूट डिजाइन इमेज

Patiala Salwar Suit  in Yellow Colour - पटियाला सलवार सूट इन येलो कलर

फुलकारी दुपट्टे के डिजाइन

पंजाब में सलवार सूट महिलाओं का ट्रैडीशनल ड्रैस कोर्ड होता है, जो उन्हें खास पहचान देता हैं। जो बात सलवार सूट में होती है वो किसी और आउटफिट नहीं। सलवार सूट में महिलाएं कंफर्टेबल के साथ काफी स्टाइलिश भी दिखती हैं। आप तीज पर ब्राइट कलर जैसे हरे, लाल, मैजेंटा, पिंक जैसे कलर के सलवार सूट पहन सकती है जो आपकी पर्सनैलिटी ने निखार देंगे। 

 Phulkari Dupatta With Punjabi Suits- फुलकारी दुपट्टा विथ पंजाबी सूट 

Beautiful Phulkari dupatta Images - ब्यूटीफुल  फुलकारी दुपट्टा इमेज

Embroidered Phulkari Gotta Dupatta Image - एम्ब्राइडरेड फुलकारी दुपट्टा इमेज


इंडियन कल्चर में पंजाब का योगदान काफी अहम है। पंजाब में पटियाला सलवार सूट और इम्ब्रॉयडर्ड फुलकारी के बिना इंडियन फैशन बेहद अधूरा है। आप पंजाबी सूट के साथ फुलकारी वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। फुलकारी पर फूलों की हैवी कढ़ाई की जाती हैं, जो आपके सिंपल सूट को भी अट्रैक्टिल लुक देने का काम करेगी। अगर आप ज्यादा हैवी सूट नहीं पहनना चाहती तो अपने सिंपल सूट के साथ कलरफुल फुलकारी लें। 

धोती सलवार के डिजाइन

Dhoti Salwar Suit Design Image for girls- धोती सलवार सूट डिजाइन इमेज फॉर गर्ल 

Latest Dhoti Salwar Suit Design- लेटेस्ट  धोती सलवार सूट डिजाइन 

Best Dhoti Salwar Suit Design - बेस्ट धोती सलवार सूट डिजाइन

Beautiful Dhoti Salwar Suit Design - ब्यूटीफुल   धोती सलवार सूट डिजाइन 

Simple Dhoti Salwar Suit Design - सिंपल  धोती सलवार सूट डिजाइन


जरूरी नहीं कि आप तीज पर केवल सलवार सूट ही पहन सकती हैं। आप चाहे तो पटियाला सलवार के बजाएं धोती सलवार ट्राई कर सकती हैं। जिसके साथ आप लॉन्ग व शॉर्ट कुर्ती पहन सकती है और फुलकारी इम्ब्रॉयडर्ड जैकेट भी पहन सकती हैं। 

 

लाचा स्टाइल 

 Lacha Style Suits images - लाचा स्टाइल सूट इमेज 

Best Lacha Style Suits - बेस्ट  लाचा स्टाइल सूट इमेज 

  Latest Lacha Style Suits - लेटेस्ट लाचा स्टाइल सूट  

Beautiful Lacha Style Suits  -  ब्यूटीफुल लाचा स्टाइल सूट 


वैसे तो आप तीज पर लाचा भी ट्राई कर सकती है जो आपको काफी डिफरैंट और ट्रैंडी लुक देगा। इसके अलावा महिलाएं लाचा स्टाइल लहंगा पहन सकती हैं जो आपको बिल्कुल ट्रैडीशनल लुक देगा। 

पंजाबी जूती के डिजाइन

Punjabi Jutti Designs Images Download - पंजाबी जूती डिजाइन इमेज  डाउनलोड 

Best Punjabi Jutti Designs - बेस्ट पंजाबी जूती डिज़ाइन इमेज 

 

Simple Punjabi Jutti Designs - सिंपल पंजाबी जूती डिज़ाइन इमेज 


पंजाबी जूती हर ट्रैडीशनल वियर के साथ पहनी अच्छी लगती हैं। आप अपने पटियाला सलवार सूट, लाचा स्टाइल लहंगे व धोती सलवार के साथ डिफरैंट-डिफरैंट डिजाइन्स की पंजाबी जूती वियर कर सकती हैं जो कंफर्टेबल तो रहती है साथ ही ट्रैडीशनल वियर को परफैक्ट लुक भी देती हैं।   

हेयर स्टाइल भी हो खास 

 Best Hairstyles Image  for Girls - बेस्ट हेयर स्टाइल इमेज फॉर गर्ल 


बिना हेयरस्टाइल के महिलाओं का तीज लुक निरस माना जाता हैं। इस दिन वैसे तो महिलाएँ पटियाला सलवार सूट के साथ परांदा बांधी हैं लेकिन आप फ्रैंच चोटी (खजूरी चोटी), फर्न्ट पफ बनाकर अपने आउटफिट के साथ मैचिंग परांदा बांध कर अपने हेयरस्टाइल को कंप्लीट कर सकती हैं। 

Simple Hairstyles Images  for Girls - सिंपल हेयर स्टाइल इमेज फॉर गर्ल

 

Content Writer

Sunita Rajput