खराब हुए हेयरकट को इन टिप्स के जरिए दें परफैक्ट लुक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 01:01 PM (IST)

हेयरस्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लड़कियां नए-नए हेयरकट ट्राई करती है। कई बार तो एक बार करवाया गया हेयरकट ही सूट कर जाता है लेकिन बहुत सी बार हेयरकट में कोई न कोई कसर रह ही जाती है। ऐसे में हमारे पैसे तो बर्बाद जाते ही है साथ ही हेयरकट भी मनचाहा नहीं मिल पाता। अगर आपके से साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो घबराएं नहीं, बल्कि आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनके जरिए आप अपने बिगड़े हुए हेयरकट को परफैक्ट लुक दे सकती है।

हेयरकट  के आसान टिप्स 


 बालों की लेंथ कम हो जाए क्या करें?


अगर हेयरकट की वजह से बालों की लंबाई बहुत कम हो गई है तो ऐसे में मशरूम कट ट्राई करें। इससे हेयरकट में आई खामी को ढका जा सकता है। इसके चेंज के लिए छोटी क्लिप्स लगाएं। 

 छोटे बालों के लिए क्या करें?
अगर ट्रिमिंग करवाते समय बाल ज्यादा छोटे हो गए है तो कलरफुल पिन या क्लंचर लगाकर बालों को चिक लुक दिया जा सकता है। 

बाल सेट न बैठ रहे हो तो क्या करें ?


आपने अपना पसंदीदा हेयरकट करवा भी लिया है लेकिन वह सेट नहीं बैठ रहा तो बालों पर टेक्‍सचराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे बालों को सेट करने में आसानी होगी।

फ्रंट हेयर के लिए क्या करें?


अगर आगे के बाल गलती से ज्यादा ही छोटे हो गए हैं तो उन्हें पिंस से पोनीटेल में छिपाने की जगह कर्ल या स्ट्रेगल लुक दें। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Content Writer

Anjali Rajput