चम्मच से बने फ्लॉवर से गार्डन को दें Silver का टच

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 02:13 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): कहते है कला की कोई हद नहीं होती है। कला एक ऐसी चीज है, जिससे जितना सीखों , उतना कम है। कला में घर की सजाव का तरीका भी आता है। जी हां, घर को बेहतर तरीके से सजाना भी एक कला ही है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने घर को किस क्रिएटिविटी से सजाते है और उसका मेकओवर करते है। घर में गार्जन का अहम रोल होता है। गार्डन को सही तरीके से सजाना भी जरूरी है, तभी गार्डन अट्रैक्टिव लगता है। गार्डन में फूलों का अहम रोल होता है, फूलों से ही गार्डन खिला-खिला लगता है लेकिन आज हम आपको गार्डन को कुछ नए अंदाज से सजाने का तरीका बताएंगे, जो शायद ही आपने कहीं देखा और सुना हो। घर में पुराने चम्मच तो हर किसी के होते है तो क्यों न इनको फैंकने के बजाएं इनसे फ्लॉवर बनाएं जाएं और गार्डन में लगाएं जाएं। गार्डन को सिल्वर का टच दिया जाएं। आइए जानते है कैसे। 

 

सामग्री 

- 8 बड़े चम्मच
- 2 कांटे 
- लेडल स्कूप

बनाने का तरीका 

- सबसे पहले चम्मच के ऊप वाले भाग मोड़ लें। ( आप तस्वीरों के जरिए जान सकते है)


- अब लेडल स्कूप को उनके वेल्डर का इस्तेमाल करके उसको चम्मच से बनाएं गए फ्लॉवर पर लगाकर चिपका दें। 

- अब इसको गार्डन में किसी भी स्टैंड की मदद से लगा दें। इससे गार्डन के सिल्वर का टच मिलेगा। 
 

Punjab Kesari