कांस्य पदक जीत वेटलिफ्टर राखी ने बनाए दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 12:17 PM (IST)

पढ़ाई हो या खेल भारतीय महिलाएं हर रोज अपनी हिम्मत के साथ नया रिकॉर्ड रचने के लिए तैयार रहती है। हाल ही में भारतीय महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने दोहा में हो रही कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए है। 
 

PunjabKesari,Nari

राष्टमंडल चैंपियनशिप में राखी ने 64 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में 218 किलोग्राम ( स्नैच और 123 किलोग्राम में क्लीन एंड जर्क में 95 किलोग्राम ) में अपने प्रदर्शन के साथ स्नैच और कुल लिफ्ट में वरिष्ठ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले जून में हुई राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में  राखी ने 214 किग्राम ( 94किग्रा+120किग्रा) वजन उठा कर स्वर्ण पदल हासिल किया था। 

PunjabKesari,Nari

इस प्रतियोगिता में पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static